चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि अब वीकेंड पर लॉकडाउन (Lockdown) नहीं लगेगा. खट्टर सरकार ने फैसला लिया है कि अब वीकेंड के स्थान और अब सोमवार और मंगलवार को लॉकडाउन रहेगा. ये आदेश केवल शहरी क्षेत्र के इलाकों के लिए लागू होंगे. हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि राज्य के शहरी क्षेत्रों के बाजार स्थानों में प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को शॉपिंग मॉल और दुकानें बंद रहेंगी. हालांकि, दवाओं और किराने का सामान जैसी आवश्यक वस्तुओं को संचालित करने की अनुमति दी गई है.
ताजा आदेश अगले आदेशों तक लागू रहेगा. हरियाणा सरकार ने वीकेंड पर लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देते हुए शुक्रवार को जारी एक संशोधित आदेश में कहा, राज्य ने शॉपिंग मॉल और शहरी बाजारों को वीकेंड में अपनी गतिविधियों को जारी रखने की अनुमति दी ही. शनिवार और रविवार के बजाय अब सोमवार और मंगलवार को मॉल और दुकानें बंद रहेंगी.
वीकेंड पर खुले रहेंगे मॉल
To contain further spread of #COVID19 in Haryana, shopping malls & shops, except those dealing with essential goods & services, will remain closed on Monday & Tuesday in urban areas. There is no bar on the opening of shops & shopping malls on Saturday & Sunday: Govt of Haryana pic.twitter.com/mTBwKD6eqw
— ANI (@ANI) August 28, 2020
आदेश में कहा गया है कि गुरुग्राम, फरीदाबाद और अन्य शहरी क्षेत्रों में स्थित मॉल और बाजार को COVID-19 ट्रांसमिशन को नियंत्रित करने के उपाय के रूप में सोमवार और मंगलवार को बंद रखना होगा. यह भी पढ़ें | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर खुद दी जानकारी.
बता दें कि हरियाणा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 1,293 नये मामले सामने आये और इस महामारी से 12 और लोगों की मौत हो गई. एक चिकित्सा बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब मृतकों की संख्या 646 हो गई है जबकि मामलों की कुल संख्या 59,298 पहुंच गई है.