Haryana: कुरुक्षेत्र में सीएम नायब सिंह सैनी ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने बुधवार को कुरुक्षेत्र में लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई. वह कुरुक्षेत्र में आयोजित प्रदेश स्तरीय स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने स्वच्छता की अहमियत पर भी प्रकाश डाला.
कुरुक्षेत्र, 27 नवंबर : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने बुधवार को कुरुक्षेत्र में लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई. वह कुरुक्षेत्र में आयोजित प्रदेश स्तरीय स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने स्वच्छता की अहमियत पर भी प्रकाश डाला. मुख्यमंत्री ने खुद अपने हाथों से झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. उन्होंने लोगों से अपील की कि वो स्वच्छता के महत्व को समझते हुए अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखें. इस अभियान के साथ ही शहर के 18 सेक्टरों में एक साथ स्वच्छता महाअभियान चलेगा और उम्मीद है कि इसमें हजारों लोग शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत शेखचिल्ली के मकबरे के पास से की. इस दौरान, उन्होंने लोगों से कहा, “गीता की इस धरती पर से ही श्री कृष्ण ने हजारों वर्ष पहले पूरे मानवता के लिए अमर संदेश दिया था. दुनिया के कोने-कोने से लोग यहां आते हैं. ऐसी स्थिति में हमारी यह जिम्मेदारी बन जाती है कि हम अपनी धर्मनगरी को पूरी तरह स्वच्छ रखें, ताकि यहां आने वाले लोगों के बीच गीता के संदेश के साथ ही स्वच्छता का भी संदेश जाए.” यह भी पढ़ें : मुंबई में बहुमंजिला इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं
उन्होंने इस बात पर बल दिया कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम इस धरा के रहने वाले हैं. कुरुक्षेत्र में 'अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव' के आयोजन से एक दिन पहले मुख्यमंत्री ने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया है. महोत्सव के दौरान पूरे क्षेत्र को महाभारत के 18 अध्यायों की तर्ज पर 18 सेक्टरों में बांटा गया है. 18 जोन में शहर की धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ आरडब्लयूए भी अपना योगदान देगी और हर सेक्टर के लिए एक नोडल अधिकारी की ड्यूटी भी लगाई गई है.