Haryana: NHM कर्मचारियों को सीएम मनोहर लाल ने दिया दिवाली का तोहफा, मिलेगा सातवें वेतन आयोग का लाभ

हरियाणा की मनोहर लाल (Manohar Lal) सरकार ने दिवाली से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा के अनुबंध कर्मचारियों को दीपावली के त्यौहार पर सातवें वेतन आयोग का तोहफा दिया है.

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (Photo: PTI)

हरियाणा (Haryana) की मनोहर लाल (Manohar Lal) सरकार ने दिवाली से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा के अनुबंध कर्मचारियों को दीपावली के त्यौहार पर सातवें वेतन आयोग का तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री ने इस संबंध में उनके लिए सातवें वेतन आयोग को लागू करने की ‘सैद्धांतिक’ मंजूरी दे दी है. Haryana: मनोहर लाल सरकार ने रचा कीर्तिमान, हरियाणा के 18 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में नल से पहुंचाया स्वच्छ जल.

मुख्यमंत्री ने एनएचएम के अनुबंध कर्मचारियों द्वारा विशेष रूप से कोविड-19 महामारी के दौरान किए गए अथक प्रयासों की सराहना करते हुए इन सभी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने की स्वीकृति प्रदान की.

इससे पहले, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 11 अगस्त, 2021 को हुई राज्य स्वास्थ्य समिति की आम सभा की बैठक में इस मामले को उठाया गया था. बैठक के दौरान प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में फाइल को फिर से प्रस्तुत किया गया और उसके बाद अनुमोदन प्रदान कर दिया गया.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 56वें हरियाणा दिवस (Haryana Day) के मौके पर कहा कि नौकरियों में पारदर्शिता उनकी सरकार का मुख्य लक्ष्य है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और हरियाणा लोक सेवा आयोग से हो रही भर्तियों में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है. उनकी सरकार ने बिना पर्ची और खर्ची के 7 साल के कार्यकाल में 83 हजार सरकारी नौकरियां दी हैं.

Share Now

\