हरियाणा: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने की 'हर सर हलेमेट' अभियान की शुरुआत, युवाओं को दिया यह महत्वपूर्ण संदेश
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में हर सर हेलमेट अभियान की शुरुआत की. इस अभियान की शुरुआत के साथ ही सीएम खट्टर ने करीब 100 छात्रों को हेलमेट फ्री में वितरित किए. इस दौरान उनके हाथ में भी हेलमेट नजर आया और कार्यक्रम में मौजूद लोगों को उन्होंने हेलमेट की अहमियत बताई.
करनाल: दो पहिया वाहन चलाते समय सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट (Helmet) पहनना कितना जरूरी है? इसकी अहमियत समझाने के लिए हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने करनाल (Karnal) में 'हर सर हेलमेट' (Har Sar Helmet) अभियान की शुरुआत की. इस अभियान की शुरुआत के साथ ही सीएम खट्टर ने करीब 100 छात्रों को हेलमेट फ्री में वितरित किए. इस दौरान उनके हाथ में भी हेलमेट नजर आया और कार्यक्रम में मौजूद लोगों को उन्होंने हेलमेट की अहमियत बताई. मुख्यमंत्री ने अपने सिर पर हेलमेट पहनकर युवाओं को महत्वपूर्ण संदेश देते हुए बताया कि हेलमेट पहनना कितना जरूरी है.
उन्होंने कहा कि छात्रों को रोड सेफ्टी और रेगुलेशन पर बुनियादी प्रशिक्षण के साथ 18 साल की उम्र में कॉलेज से स्नातक होने के दौरान एक लर्नर लाइसेंस मिलेगा. सड़क हादसों का आंकड़ा बताते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में रोजाना 13 लोग सड़क हादसे के शिकार होते हैं, जबकि हर साल साढ़े चार लाख लोग हादसों का शिकार होते हैं, इसलिए हर किसी को वाहन चलाते समय रोड सेफ्टी नियमों का पालन करना चाहिए. यह भी पढ़ें: हरियाणा: कोरोना संकट के बीच गुरुग्राम और फरीदाबाद में 1 जुलाई से खुलेंगे शॉपिंग मॉल, केंद्र सरकार द्वारा जारी SOP का करना होगा पालन
हर सर हेलमेट अभियान की शुरुआत
बहरहाल, सिर पर हेलमेट पहनना कितना जरूरी होता है, इसका एहसास तब होता है जब हम किसी सड़क हादसे का शिकार हो जाते हैं, इसलिए स्कूटी और बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना बेहद जरूरी है. गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में शामिल छात्रों के चेहरे पर लर्निंग लाइसेंस और फ्री हेलमेट मिलने की खुशी साफ तौर पर झलक रही थी.