BREAKING: विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस में होंगे शामिल, विधानसभा चुनाव में यहां से मिल सकता है टिकट

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज़ हो चुकी हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि दो प्रमुख कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया आज कांग्रेस पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं.

बजरंग पुनिया ने आज तक को बताया कि दोनों आज दोपहर 1:30 बजे कांग्रेस में शामिल होंगे. आपको बता दें कि लंबे समय से यह कयास लगाए जा रहे थे कि ये दोनों प्रमुख पहलवान कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले दोनों ने राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी.

हरियाणा के वरिष्ठ बीजेपी नेता अनिल विज ने विनेश फोगाट के बारे में कहा कि अगर विनेश देश की बेटी से कांग्रेस की बेटी बनना चाहती हैं, तो हमें इसमें क्या आपत्ति हो सकती है.

पहलवानों के आंदोलन का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले दिन से ही पहलवानों के आंदोलन के पीछे थी और वह आंदोलन कांग्रेस के उकसावे पर चल रहा था, अन्यथा उसका फैसला पहले ही हो गया होता.

इससे पहले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी विनेश फोगाट के बारे में कहा था कि विनेश को जल्द ही समझ आएगा कि कांग्रेस उनकी प्रतिष्ठा का फायदा उठाना चाहती है. क्या विनेश फोगाट अनुच्छेद 370 लगाना चाहती हैं, क्या वह दलितों पर अत्याचार चाहती हैं? तो यह समय की बात है, सबको समय रहते समझ आ जाएगा.

कौन से सीट से मिल सकता है टिकट?

राजनीतिक हलकों में चल रही अटकलों के अनुसार, विनेश फोगाट को दादरी सीट से टिकट दिया जा सकता है. वहीं, बजरंग पुनिया बादली से टिकट मांग रहे हैं, लेकिन कांग्रेस उन्हें किसी जाट-बहुल सीट से उतारने की योजना बना रही है.

राजनीति में आने से क्या बदलाव होंगे?

विनेश फोगाट के संभावित राजनीतिक प्रवेश से हरियाणा की राजनीति में बड़ा बदलाव आ सकता है. उनका खाप पंचायतों और किसानों के साथ गहरा जुड़ाव है, जो उन्हें चुनाव में व्यापक समर्थन दिला सकता है. आगामी विधानसभा चुनावों में विनेश फोगाट की भूमिका हरियाणा की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती है.