हवाई यात्रा से जादा COVID-19 संक्रमण का जोखिम ग्रॉसरी शॉपिंग और बाहर खाने में, हो जाएं सावधान

पूरी दुनिया पिछले कई महीनों से कोरोना वायरस से निजत पाने के लिए संघर्ष कर रही है. इस बीच एक स्टडी में पता चला है कि कोविड-19 संक्रमण का जोखिम हवाई जहाज में सफर करने से जादा किराने की खरीदारी (Grocery Shopping) या बाहर खाने में है.

कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: पूरी दुनिया पिछले कई महीनों से कोरोना वायरस (Coronavirus) से निजात पाने के लिए संघर्ष कर रही है. इस बीच एक स्टडी में पता चला है कि कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण का जोखिम हवाई जहाज में सफर करने से जादा किराने की खरीदारी (Grocery Shopping) या बाहर खाने में है. उत्तर प्रदेश ने सैनिटाइजर उत्पादन में बनाया इतिहास, कोरोना से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने कई कंपनियों को सैनिटाइजर बनाने का दिया लाइसेंस

हार्वर्ड टी एच चैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ (Harvard T H Chan School of Public Health) द्वारा किये गए स्टडी के मुताबिक कोरोना वायरस की चपेट में आने का खतरा एयरक्राफ्ट में यात्रा करने से कही जादा अधिक ग्रोसरी शोपिंग (Grocery Shopping) या बाहर खाने (Eating Outside) में है. स्टडी में यह पता चला है. हालांकि इसके साथ ही सावधानियां भी बताई गई है. यात्रियों को फेस मास्क पहनना चाहिए, एयरक्राफ्ट का एयर कंडीशनिंग / फिल्ट्रेशन सिस्टम अच्छी तरह से काम करना चाहिए, केबिन सतहों को कीटाणुरहित किया जाना चाहिए और प्रस्थान और आगमनदोनों एयरपोर्ट के हर गेट पर उचित वेंटिलेशन बनाए रखा जाना चाहिए.

हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी हवाई यात्रा के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा बहुत कम होने का दावा किया था. हालांकि इसे नजरअंदाज करना खतरनाक भी बताया था, क्योकि विमान के दौरान घातक वायरस का संक्रमण संभव है. COVID-19 Vaccine Sputnik V Update: रूस के वैक्सीन स्पुतनिक वी को लेकर अच्छी खबर, 85 फीसदी मरीजों में नहीं दिखा कोई साइड इफेक्ट

उल्लेखनीय है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 4.5 करोड़ के करीब पहुंच गई है, जबकि इस घातक संक्रमण से 1,179,270 की मौत हुई है. वहीँ, भारत में बीते एक दिन में कोविड-19 के 48,648 नए मामले और 563 मौते हुई है. इसके साथ ही पीड़ितों की कुल संख्या बढ़कर 80,88,851 हो गई. हालांकि देश में कोरोना की रिकवरी दर 91.15 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर 1.50 फीसदी है.

Share Now

\