यूपी के हरदोई में महिला के पेट में हो रहा था दर्द, ऑपरेशन के बाद निकला 7 किलो का ट्यूमर, डॉक्टर भी हैरान

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक महिला के पेट में पिछले कुछ दिनों से दर्द हो रहा था. महिला अपने पति के साथ जिले के मेडिकल कॉलेज पहुंची. जहां पर महिला के पेट की सीटी स्कैन की गई. जांच में पता 20 इंच की गांठ है. ऑपरेशन के बाद उसे महिला के 7 किलो का ट्यूमर निकला.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक महिला के पेट में पिछले कुछ दिनों से दर्द हो रहा था. महिला अपने  पति के साथ  जिले के मेडिकल कॉलेज पहुंची. जहां पर महिला के पेट की सीटी स्कैन की गई. जांच में पता 20 इंच की गांठ है. डॉक्टरों ने सलाह दिया कि ऑपरेशन की जरूरत है.  जिस पर महिला राजी हो गई और डॉक्टरों ने जब ऑपरेशन किया तो वे भी दंग रह गए. क्योंकि ऑपरेशन में 7 किलो का ट्यूमर निकाला.

महिला का नाम नाम शहाना उबैरा अली है. वह जिला हरदोई के ब्लॉक भरखनी के ग्राम निजामपुर की रहने वाली हैं. फिलहाल ऑपरेशन के बाद  महिला स्वस्थ है.  यह भी पढ़े: Movie During Brain Tumor Surgery: आंध्र प्रदेश में ब्रेन ट्यूमर सर्जरी के दौरान महिला मरीज ने देखा JR NTR के कॉमेडी सीन, देखे वायरल वीडियो

डॉक्टर मधुरिका ने बताया कि सिटी स्कैन में गांठ 20 इंच की दिखाई पड़ रही थी. ऑपरेशन के बाद जिसका वजन करीब 7 किलो था.  डॉक्टर मधुरिका ने  बताया कि  फिलहाल  पूरी तरह से स्वस्थ है और उसकी बच्चेदानी भी सुरक्षित है. ऑपरेशन के बाद परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों का  धन्यवाद किया है.

Share Now

\