पाटीदार नेता हार्दिक पटेल 27 जनवरी को अपनी बचपन की दोस्त किंजल पारिख से करेंगे शादी
हार्दिक पटेल को 2 साल की जेल (Photo Credit: PTI)

गुजरात के पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (Patidar Anamat Andolan Samiti) के नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) 27 जनवरी को अपनी मंगेतर और बचपन की फ्रेंड किंजल पारिख (Kinjal Parikh) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इन दोनों की गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के दिगसार गांव में होगी. बताया जा रहा है कि शादी का आयोजन बेहद साधारण तरीके से आयोजित किया जाएगा. शादी में करीब 100 लोगों को आमंत्रित किया गया है. इसमें दोनों ही परिवारों के करीबी लोग शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि शादी का समारोह पटेल रीति रिवाज के मुताबिक मनाया जाएगा. हार्दिक के शादी की घोषणा के साथ ही उन अफवाहों पर भी विराम लग गया है जिसमें कहा जा रहा था कि उनकी शादी टूट गई है. हार्दिक पटेल के पिता भारत पटेल ने बताया, 'हार्दिक और किंजल अहमदाबाद के चांदनगरी गांव में एक ही इलाके में रहते थे और बचपन से ही एक-दूसरे को जानते हैं. वहीं उन्‍होंने या भी स्‍पष्‍ट किया कि यह अंतरजातीय विवाह नहीं है. भारत पटेल ने कहा, 'किंजल पारिख पटेल हैं और वह हमारे पाटीदार समुदाय से हैं.'

यह भी पढ़ें- अनशन के 14वें दिन हार्दिक पटेल की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

बताया जाता है कि किंजल अक्‍सर हार्दिक के घर आती थीं. किंजल और हार्दिक की बहन मोनिका एक साथ पढ़ती थीं. भारत पटेल ने कहा, 'वस्‍तुत: किंजल का परिवार सूरत से है लेकिन कुछ साल पहले वे लोग विरामगाम आ गए थे.' इससे पहले हार्दिक पटेल के परिवार ने मार्च 2016 में घोषणा की थी कि उनके बेटे का एंगेजमेंट हो गया है. उस समय हार्दिक पटेल जेल में बंद थे. किंजल कॉमर्स से ग्रैजुएट हैं. वह इस समय गांधीनगर से एलएलबी की पढ़ाई कर रही हैं.