नई दिल्ली: देश में महंगाई को लेकर आम जनता परेशान है. ऐसे में नए साल पर मोदी सरकार ने देशवासियों को तोहफा देते हुए गैस सिलेंडर के कीमत में कटौती करने को लेकर फैसला लिया है. सरकार के फैसले के मुताबिक सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलिंडर 5.91 रुपये सस्ता हुआ है. वहीं, बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के दाम में 120.50 रुपये की राहत दी गई है. ये नई कीमतें आज रात से लागू होंगी. ऐसे में गैर- सब्सिडी वाला सिलेंडर अब तक लोगों को जो 809.50 रुपये में मिलता था. कीमत घटने के बाद वह सिलेंडर 689 रुपये में मिलेगा. वहीं सब्सिडी वाला सिलेंडर जो लोगों को 500.90 मिलाता था. वह अब लोगों को 494.99 रुपये में मिलेगा.
इससे पहले 1 दिसंबर को तेल कपनियों ने कीमतों में कटौती की थी. उस समय सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर को 6.52 रुपये सस्ता किया गया था. कीमत घटने के बाद दिल्ली में 14.2 किलो के सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 500.90 रुपये हो गई थी. जबकि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 133 रुपये तक की कमी की गई थी. जिसके बाद बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर की कीमत 809.50 रुपया हो गया था. यह भी पढ़े: महंगाई की मार झेल रही जनता को मिली बड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल के बाद घरेलू गैस सिलेंडर भी सस्ते हुए
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हो रही है लगातार गिरावट और डॉलर के मुकाबले रुपये के विनिमय दर में सुधार की वजह से इन कीमतों में कटौती की गई है.