Handwara Encounter: शहीद सीआरपीएफ जवान अश्वनी कुमार यादव, सी चंद्रशेखर, संतोष कुमार मिश्रा, सेना के इन जवानों ने देश पर निछावर की जान
सेना के इन तीनों जवानों में अश्वनी कुमार यादव उत्तर प्रदेश के गाजीपुर रहने वाले हैं. वहीं सी चंद्रशेखर तिरुनेलवेली, तमिलनाडु, संतोष मिश्र बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले हैं. जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा जिले में हुए एनकाउंटर में शहीद हो गए. सेना के इन जवानों के शहीद होने के बाद उनके परिवार वालों के साथ ही पूरा देश शोक में हैं.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के हंदवाड़ा जिले में 48 घंटे के भीतर आतंकियों ने के बार फिर से सेना के जवानों पर हमला किया. अभी एक दिन पहले रविवार को आंतकियों ने सेना के जवानों पर हमला किया था. जिस हमले में सेना के चार जवान आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे. वहीं अपनी नापाक हरकतों को लेकर इन आतंकियों ने सोमवार को फिर सेना के काफिले को अपना निशाना बनाया. जिस हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के तीन जवान शहीद हो गए. वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके को घेर बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है
सेना के इन तीनों जवानों में अश्वनी कुमार यादव उत्तर प्रदेश के गाजीपुर रहने वाले हैं. वहीं सी चंद्रशेखर तिरुनेलवेली, तमिलनाडु, संतोष कुमार मिश्रा बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले हैं. जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा जिले में हुए एनकाउंटर में शहीद हो गए. सेना के इन जवानों के शहीद होने के बाद उनके परिवार वालों के साथ ही पूरा देश शोक में हैं. यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, CRPF के तीन जवान शहीद- 1 आतंकी ढेर
हंदवाड़ा एनकाउंटर में सेना के तीन जवान शहीद:
हंदवाड़ा हमले में आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर उस समय हमला किया. जब वे सोमवार की शाम काजियाबाद में पट्रोलिंग ड्यूटी पर जा रहे थे. उसी समय आतंकियों ने उनके काफिले पर फायरिंग किया. जवाबी कार्रवाई में सेना के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया. लेकिन सेना के तीन जवाब आतंकियों से लोहा हुए शहीद हो गए. वहीं रविवार को हंदवाड़ा के चंगीमुल्ला इलाके में एक मकान में आतंकवादियों द्वारा कुछ नागरिकों को बंधक बनाने की सूचना सेना के अधिकारियों को मिली थी. जिस सूचना के बाद सेना के जवानों ने बंधक बनाए गए लोगों को बचाने में कामयाब हुए. लेकिन इस बीच दोनों तरफ से शुरू हुई लोगी बारी में सेना के चार जवान शहीद हो गए.