Haldwani Riots: हिंसा की आग में धधक उठा हल्द्वानी, 60 पुलिसकर्मी घायल, अवैध मस्जिद-मदरसा तोड़ने पर हुआ बवाल

आक्रोशित भीड़ ने कई पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों पर पथराव कर दिया, जिसमें 60 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देश IANS|
Haldwani Riots: हिंसा की आग में धधक उठा हल्द्वानी, 60 पुलिसकर्मी घायल, अवैध मस्जिद-मदरसा तोड़ने पर हुआ बवाल

हल्द्वानी, 8 फरवरी: हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के मालिक के बगीचे में बनी अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ने के बाद इलाके में तनाव फैल गया है. आक्रोशित लोगों ने कई वाहनों में आगजनी की घटना के साथ ही जेसीबी को भी तोड़ दिया है. आक्रोशित भीड़ ने कई पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों पर पथराव कर दिया, जिसमें 60 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीएम ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है. यह आदेश आज गुरुवार रात 9 बजे लागू हो गया और अगले आदेश तक लागू �%E0%A4%AA%E0%A4%B0+%E0%A4%B9%E0%A5%81%E0%A4%86+%E0%A4%AC%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B2', 900, 500);" href="javascript:void(0);" title="Share on Facebook">

देश IANS|
Haldwani Riots: हिंसा की आग में धधक उठा हल्द्वानी, 60 पुलिसकर्मी घायल, अवैध मस्जिद-मदरसा तोड़ने पर हुआ बवाल

हल्द्वानी, 8 फरवरी: हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के मालिक के बगीचे में बनी अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ने के बाद इलाके में तनाव फैल गया है. आक्रोशित लोगों ने कई वाहनों में आगजनी की घटना के साथ ही जेसीबी को भी तोड़ दिया है. आक्रोशित भीड़ ने कई पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों पर पथराव कर दिया, जिसमें 60 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीएम ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है. यह आदेश आज गुरुवार रात 9 बजे लागू हो गया और अगले आदेश तक लागू रहेगा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनभूलपुरा मामले पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर पुलिस को दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए हैं. साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है. हल्द्वानी में स्थिति को देखते हुए कई जिलों की पुलिस फोर्स बुलाई गई है. साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स को भी बुलाया गया है.

दूसरी तरफ खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी, हरेंद्र कुमार मिश्र ने तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं. विकास खंड हल्द्वानी के सभी प्रकार के विद्यालय कक्षा 1 से 12 तक संचालित (राज., सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आंगनबाड़ी केंद्र सहित) 9 फरवरी को बंद रहेंगे.

दोषीियों को बख्शा नहीं जाएगा

नैनीताल जिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. हमारे पास वीडियो रिकॉर्डिंग से लेकर दंगाइयों के अनेक इनपुट हैं, उन सबको एकत्र किया जा रहा है. नुकसान की भरपाई उन्हीं दंगाइयों के द्वारा की जाएगी. जानकारी जुटाने के लिए दंगाइयों के पोस्टर भी जारी किए जाएंगे. पुलिस और प्रशासन ने धैर्य का परिचय दिया है. अवैध अतिक्रमण पर हमारा अभियान रुकने वाला नहीं है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel