Halal vs Jhatka Meat: बिहार के बेगूसराय में झटका मीट का प्रचार करते नजर आए BJP नेता गिरिराज सिंह, वीडियो वायरल

नई दिल्ली, 21 फरवरी : केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया है, जिसमें वह मीट की दुकान का खुद प्रचार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही लोगों को झटका मीट के लिए प्रोत्साहित करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने पोस्ट करते हुए लिखा, ''बेगूसराय में कई लोगों से बात की और उन्हें झटका मीट की दुकान खोलने के लिए प्रोत्साहित किया है. आने वाले समय में और भी झटका मीट की दुकानें खोली जाएगी और उनका विस्तार किया जाएगा, और मैं व्यक्तिगत तौर पर उनकी दुकान का प्रचार-प्रसार करूंगा. अमर का ये कदम सराहनीय है.'' यह भी पढ़ें : इंदौर में खेती की उपजाऊ जमीनों के अधिग्रहण के खिलाफ ट्रैक्टरों के साथ जुटे सैकड़ों किसान

वीडियो में गिरिराज सिंह कह रहे है, ''मैं सभी हिंदुओं से कहता हूं आप अपने धर्म की रक्षा करें, लोग अपने धर्म की रक्षा करें. हमारे धर्म में झटका है इसलिए हम झटका मीट खाएंगे. जो हलाल खाते हैं, वो हलाल खाएं, हम उनको मना करने नहीं जाएंगे." इसके अलावा केंद्रीय मंत्री के पोस्ट में एक पोस्टर भी दिखाई दे रहा है, जिसमें गिरिराज अमर झटका मीट लिखा हुआ है. इसके अलावा नोट भी लिखा है, ''हमारे यहां शादी एवं अन्य पार्टी के अवसर पर ऑर्डर सप्लाई किया जाता है.'' साथ ही दुकान का पता भी लिखा हुआ है.

इससे पहले गिरिराज सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में हिंदुओं से अपील करते हुए हलाल मांस खाने से छोड़ने के लिए कहा था. उन्होंने कहा था कि हिंदुओं को सिर्फ झटके वाला मीट खाना चाहिए. गिरिराज ने यह आरोप लगाया था कि साजिश के तहत हिंदुओं को हलाल मीट खिलाकर उनका धर्म भ्रष्ट करवाया जा रहा है.