Nagpur 56 Degree Temperature Reality: क्या वाकई नागपुर का तापमान पहुंचा था 56 डिग्री पर! क्या है इसकी सच्चाई; मौसम विभाग ने अब दी जानकारी
देश में झुलसाने वाली गर्मी चल रही है. दिल्ली में 52 डिग्री तक तापमान पहुंच चूका था, तो वही नागपुर में भी 30 जून को 56 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. जिसके बाद नागपुर काफी सुर्खियों में आ गया. लेकिन इसके बाद जो शहर में और देश में हलचल मची और नागपुर देश में गर्मी को लेकर सुर्खियों में रहा तो खुद प्रादेशिक मौसम विभाग को सामने आकर तापमान को लेकर जानकारी देनी पड़ी.
देश में झुलसाने वाली गर्मी चल रही है. दिल्ली में 52 डिग्री तक तापमान पहुंच चूका था, तो वही नागपुर में भी 30 जून को 56 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. जिसके बाद नागपुर काफी सुर्खियों में आ गया. लेकिन इसके बाद मौसम विभाग को सामने आकर तापमान को लेकर जानकारी देनी पड़ी.दरअसल अमरावती रोड पर स्थित पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ में लगे ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन ने 30 मई को नागपुर का तापमान 54 डिग्री व 56 डिग्री बताया था,लेकिन यह गलत था.नागपुर में तापमान 56 डिग्री होने की खबर सोशल मीडिया से लेकर ट्विटर एक्स तक भी गई और नागपुर पूरी तरह से सुर्खियों में आ गया. यह भी पढ़े :Nagpur Burns at 56°C: 52 डिग्री से दिल्ली में त्राहिमाम के बाद अब 56 डिग्री सेल्सियस में झुलसा नागपुर
उसी समय दिल्ली में भी 52 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. लेकिन बाद में पता चला की दिल्ली और नागपुर दोनों ही जगहों के वेदर स्टेशन के सेंसर खराब होने की वजह से गलत रिपोर्टिंग की गई थी. हालांकि इसको लेकर अब पंजाबराव कृषि विद्यापीठ ने स्टेशन बंद कर दिया है. इसके साथ ही प्रादेशिक मौसम केंद्र ने भी जानकारी दी है की ,' सेंसर ठीक होने के बाद इसे जल्द शुरू किया जाएगा. प्रादेशिक मौसम विभाग ने बताया है की गर्मी के मौसम में सेंसर खराब होते है.यह इलेक्ट्रॉनिक सेंसर होने की वजह से गर्मी में इसके खराब होने की संभावनाएं ज्यादा होती है.
जानकारी के मुताबिक़ नागपुर एयरपोर्ट सोनेगांव, वर्धा रोड स्थित कॉटन रिसर्च सेंटर व अन्य जगह पर लगे ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन ठीक से काम कर रहे हैं.30 मई को नागपुर का अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस व 31 मई को 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.