Swine Flu: मुंबई के बाद अब नागपुर में भी स्वाइन फ्लू का कहर, जानें H1N1 के लक्षण और इससे बचने के उपाय
महाराष्ट्र के नागपुर में इंफ्लूएंजा ए (H1N1) (जिसे आमतौर पर स्वाइन फ्लू के नाम से जाना जाता है) के 16 मामले सामने आने से सनसनी फैल गई है. नागपुर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट ने इस संबंध में जानकारी दी है.
Swine Flu: देश में कोरोना (COVID-19) का प्रकोप अभी जारी है. इस बीच मंकीपॉक्स (Monkeypox) के मामलों ने भी चिंता बढ़ा दी है. इसी के साथ कई राज्यों में स्वाइन फ्लू (Swine Flu) से भी हडकंप मचा हुआ है. महाराष्ट्र के नागपुर में इंफ्लूएंजा ए (H1N1) (जिसे आमतौर पर स्वाइन फ्लू के नाम से जाना जाता है) के 16 मामले सामने आने से सनसनी फैल गई है. नागपुर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट ने इस संबंध में जानकारी दी है. महाराष्ट्र में नागपुर नगर निगम (NMC) ने बुधवार को इन्फ्लूएंजा ए (H1N1) या स्वाइन फ्लू के 16 मामले दर्ज किए. Swine Flu: कुमाऊं में भी अफ्रीकन स्वाइन फीवर का अटैक, सात की रिपोर्ट पॉजिटिव.
16 नए मामलों के बाद नागपुर में मामलों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है, इस महीने में ही 16 रोगियों का पता चला है. पिछले तीन हफ्तों में नागपुर में इन्फ्लूएंजा के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई. हालांकि आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार एच1एन1 की मौत की सूचना नहीं मिली है. अधिकारियों ने पुष्टि की कि कुछ संदिग्ध मौतों का अध्ययन किया जा रहा है. Sars Cov2 की तुलना में H1N1 की मृत्यु दर 15 फीसदी से अधिक है.
मुंबई में भी बढ़ रहे मामले
मुंबई में भी स्वाइन फ्लू या इन्फ्लुएंजा H1N1 का खतरा बढ़ता जा रहा है. पिछले दो सालों के मुकाबले इस साल शहर में स्वाइन फ्लू के मामलों में काफी इजाफा हुआ है. खतरे को देखते हुए बीएमसी ने हाई रिस्क ग्रुप वाले उन लोगों को जिनमें सांस फूलना और सीने में दर्द जैसे एडवांस लक्षण दिख रहे हैं उन्हें डॉक्टर की सलाह लेने और यहां तक कि अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहा है.
मुंबई में स्वाइन फ्लू के 66 मामलों की पुष्टि हुई है जो 2021 के 64 और 2020 के 44 मामलों के आंकड़े को पार कर गए हैं. स्वाइन फ्लू के मामलों में ये इजाफा जुलाई महीने में हुआ है, जिसमें अकेले इस महीने 66 मामलों में से 62 मामले दर्ज किए गए हैं.
ठाणे में भी अलर्ट
स्वाइन फ्लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए ठाणे नगर निगम (TMC) ने घोषणा की है कि पूरे शहर में स्वाइन फ्लू की जांच नि:शुल्क की जाएगी. नागरिक निकाय के एक नोटिस के अनुसार ठाणे के सभी टीएमसी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वाइन फ्लू परीक्षण नि:शुल्क किया जाएगा. बता दें कि शहर में स्वाइन फ्लू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ठाणे में इस महीने 20 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है और 15 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं दो की मौत हो गई है.
स्वास्थ्य सेवाओं (मुंबई सर्कल) के उप निदेशक डॉ गौरी राठौड़ के अनुसार, 1 जनवरी से 24 जुलाई तक, कुल 1,66,132 लोगों की जांच की गई, जिनमें एच1एन1 इन्फ्लूएंजा वायरस के 62 पुष्ट मामले सामने आए.
स्वाइन फ्लू के लक्षण
- बुखार
- थकान
- ठंड लगना
- सिरदर्द
- खांसी/गले में खरास,
- उल्टी
- बदन दर्द
- नाक का बहना
लक्षणों पर सावधानी से नजर बनाए रखें. अगर यह लक्षण दिखें तो कोविड-19 और स्वाइन फ्लू का टेस्ट कराना चाहिए इसके अलावा अगर आप संक्रमित मरीज के संपर्क में आए हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.