इंडिगो के विमान ने की आपात लैंडिंग, उड़ान के 15 मिनट बाद कारगो एरिया से निकलने लगा धुआं

बता दें कि 8:30 बजे उड़ान भरी थी. जिसके बाद विमान के कारगो एरिया में से धुआं निकलने पर काकपिट में स्मोक अलार्म बज गया. वहीं इस बात की जानकारी जैसे पायलट को पता चली तो उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को दी और लगभग 15 मिनट बाद ही उसे लैंड करना पड़ा

(Photo Credit-Facebook)

कोलकाता से गुवाहाटी के लिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट की नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट आपात लैंडिंग करानी पड़ी. जब विमान ने उड़ान भरा था उस वक्त फ्लाइट में 76 लोग सवार थे. इंडिगो की फ्लाईट ने जैसे ही उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही कारगो एरिया से धुआं निकलने लगा और काकपिट का स्मोक अलार्म बजने लगा. जिसके बाद सुरक्षा की लिहाज से फ्लाइट की तुरंत आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. फिलहाल विमान में 76 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं.

बता दें कि 8:30 बजे उड़ान भरी थी. जिसके बाद विमान के कारगो एरिया में से धुआं निकलने पर काकपिट में स्मोक अलार्म बज गया. वहीं इस बात की जानकारी जैसे पायलट को पता चली तो उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को दी और लगभग 15 मिनट बाद ही उसे लैंड करना पड़ा.  फिलहाल अब इस घटना के बाद कारणों की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें:- विमान में यात्रियों के नाक-कान से खून बहने के बाद वापस मुंबई लौटा जेट का विमान

गौरतलब हो कि कुछ महीने पहले जेट एयरवेज की मुंबई से जयपुर जा रही फ्लाइट में क्रू की लापरवाही से 100 से अधिक यात्रियों की जान पर बन आई. खबरों के मुताबिक विमान में सवार क्रू मेंबर केबिन प्रेशर को नियंत्रित रखने वाले स्विच का चयन करना भूल गए. जिसके कारण विमान में सवार 166 में से 30 यात्रियों की नाक और कान से खून बहने लगा और टेकऑफ के तुरंत बाद वापस मुंबई उतारना पड़ा था.

Share Now

\