Gurgaon Traffic Police: गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बिना यूनिफार्म के ऑटो चलाने पर 3 महीने में 14,108 हजार चालकों का काटा चालान, वसूले 84 लाख से ज्यादा रुपये
(Photo Credits (Image: Twitter/Representative)

Gurgaon Traffic Police: गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर वाहन चालकों के खिलाफ यातायात के नियम को उलंघन करने पर कार्रवाई करती रहती है. कुछ इसी तरह बिना यूनिफार्म और बैच ना लगाकर ऑटो चालने पर गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे चालकों के खिलाफ कार्रवाई की हैं. इनके खिलाफ हुई कार्रवाई में तीन महीने में ट्रैफिक पुलिस ने बिना यूनिफार्म और बैच नहीं पहनने पर 14,108 हजार चालकों का चालान काटकर 84 लाख 52 हजार रुपये वसूल किए हैं.

डीसीपी ट्रैफिक (DCP Traffic) विरेंद्र विज ने बताया कि  ट्रैफिक पुलिस गुरुग्राम द्वारा ऑटो, टैक्सी, ई रिक्शा चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान में बिना यूनिफॉर्म पहने कैब,ऑटो और ई-रिक्शा चलाने वालों पर कार्रवाई की गई. विशेष अभियान के तहत ऑटो व ई-रिक्शा चालक बिना वर्दी पहने अपने वाहनों को चलाते हुए पाए गए. जिनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस उनके चालान किए. यह भी पढ़े: UP Transport Minister: किसी गाड़ी का तीन बार से ज्यादा हुआ चालान तो पंजीकरण होगा निरस्त

विशेष अभियान के तहत कार्रवाई:

डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि विशेष अभियान के तहत पुलिस ने ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों को यात्रियों के साथ विनम्र व्यवहार करने, गति सीमा के भीतर वाहन चलाने, मोबाइल फोन का उपयोग न करने, किसी भी प्रकार के नशे से बचने, यातायात नियमों का पालन करने के बारे में बताया . इससे साथ ही डायल 112 के बारे में जानकारी देने के साथ ही जागरूकता बढ़ाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1095 के बारे में भी जानकारी दी. यह भी पढ़े: Delhi Coaching Basement Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा, शुक्र है, आपने पानी का चालान नहीं काटा

बैज और वर्दी नहीं  पहनने पर हुई कार्रवाई:

गुड़गांव में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों ट्रैफिक के नियम के मुताबिक चलानें के दौरान उन्हें बाएं कंधे पर बैज के साथ ग्रे वर्दी पहननी होती है. लेकिन जिन लोगों के खिलाफ ट्रैफिक विभाग ने कार्रवाई की हैं. ट्रैफिक पुलिस ने पाया कि ये लोग बिना बैज यूनिफार्म के ही गाड़ी चला रहे थे.