गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में राजीव चौक जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में एक मॉडल के साथ शर्मनाक घटना सामने आई है. यह मामला सुबह करीब 11 बजे का है, जब एक मॉडल जयपुर से लौटकर कैब का इंतजार कर रही थी. तभी एक अनजान युवक ने पहले घूरना शुरू किया, फिर कुछ ही देर में पैंट की जिप खोलकर अश्लील हरकत (मास्टरबेशन) करने लगा. मॉडल इस हरकत से सन्न और डरी हुई थी, लेकिन फिर भी उसने हिम्मत दिखाते हुए मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग नाराजगी और चिंता जता रहे हैं.
घटना के तुरंत बाद मॉडल ने कई बार महिला हेल्पलाइन और पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. एक पुलिस अधिकारी ने यहां तक कह दिया कि ऑनलाइन शिकायतें स्वीकार नहीं की जातीं, और उन्हें थाने में आकर ही रिपोर्ट करनी होगी.
दिनदहाड़े मॉडल के पास हस्तमैथुन करते दिखा शख्स
मॉडल के सामने पैंट की जिप खोलकर मास्टरबेट करने लगा शख्स!
11:00 बज रहे थे सुबह के, जगह थी गुरुग्राम का राजीव चौक! जयपुर से लौटी एक मॉडल अपने कैब का इंतजार कर रही थी.
तभी एक शख्स उसे घूरने लगा. मॉडल ने उसे इग्नोर किया. थोड़ी देर बाद वह शख्स मॉडल के पास आकर खड़ा हो गया
और अपनी… pic.twitter.com/MPM7Wqr6bY
— GRD Rahul (@grdtvofficial) August 7, 2025
राजीव चौक पर मॉडल ने छेड़छाड़ करने वाले का वीडियो हुआ वायरल
#SHOCKING : Model says man in Gurugram kept ‘staring and masturbate’ near her.
A man was caught on camera masturbating in front of a model in a busy intersection in Gurugram. The incident came to light after the model.#Gurugram #Model #Masturbate #gurugrampolice #GurugramNews… pic.twitter.com/smqan4Qbki
— upuknews (@upuknews1) August 7, 2025
सोशल मीडिया के दबाव में जागी पुलिस
मॉडल ने आखिरकार सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर गुरुग्राम पुलिस और हरियाणा प्रशासन को टैग किया, जिसके बाद मामला सामने आया और पुलिस हरकत में आई. लोगों के गुस्से और मीडिया दबाव के चलते पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 75(2) और 78 के तहत FIR दर्ज की है.
पुलिस ने कार्रवाई में देरी की
#WATCH | Haryana: A model and social media content creator has alleged that a man masturbated in front of her while she was waiting for a cab in Gurugram.
She says, "I was coming from Jaipur to Delhi on 2nd August after a shoot. This incident happened around 11 am. I was waiting… pic.twitter.com/LOLWBNyzsu
— ANI (@ANI) August 7, 2025
अब CCTV के जरिए आरोपी की तलाश जारी
गुरुग्राम पुलिस ने इलाके के CCTV कैमरों की जांच शुरू कर दी है, ताकि उस युवक की पहचान की जा सके जिसने यह शर्मनाक हरकत की.
महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल
यह घटना ना सिर्फ चौंकाने वाली है, बल्कि एक बार फिर महिलाओं की सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है. एक व्यस्त चौराहे पर दिन के उजाले में ऐसी हरकत होना और फिर पीड़िता की मदद ना मिल पाना, प्रशासन और कानून व्यवस्था की लापरवाही को उजागर करता है.
महिला और बाल हेल्पलाइन नंबर
चाइल्डलाइन इंडिया: 1098, लापता बच्चे और महिलाएं: 1094, महिला हेल्पलाइन: 181, राष्ट्रीय महिला आयोग हेल्पलाइन: 112, हिंसा के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग हेल्पलाइन: 7827170170, पुलिस महिला और वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन: 1091/1291.













QuickLY