Gurugram Dog Attack Video: गुरुग्राम में पालतू कुत्ते के हमले में बाल-बाल बची 12 साल की बच्ची
Dog Attack in Gurugram. (Photo Credits: Twitter Video Grab)

हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर-47 के यूनिवल्र्ड गार्डन सिटी-2 में लैब्राडोर कुत्ते के कूदने और उस पर हमला करने के बाद 12 साल की एक लड़की बाल-बाल बच गई. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि, घटना मंगलवार शाम की है जब बच्ची अपनी मां के साथ अपनी सोसाइटी के ग्राउंड फ्लोर पर लिफ्ट का इंतजार कर रही थी और लिफ्ट से बाहर आने के बाद कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट के बाद मर्सिडीज में लगी आग, जिंदा जलकर हुई चालक की मौत

पीड़िता की मां दीप्ति जैन ने संवाददाताओं को बताया कि, उनकी बेटी बाल-बाल बच गई। सुरक्षा गार्ड ने उसे बचा लिया.

उन्होंने कहा कि, यह इस तरह की पहली घटना नहीं है.

दीप्ति जैन के मुताबिक, कुत्तों ने मोहल्ले के लोगों पर हमला पहले भी किया है, लेकिन इतनी गंभीरता से नहीं, हालांकि उन्होंने कई बार आरडब्ल्यूए के समक्ष इस मामले को उठाया था, लेकिन मालिकों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कुत्ते ने बच्ची पर तीन बार हमले की कोशिश की थी.

जांच अधिकारी एएसआई अजीत सिंह ने कहा कि उन्हें पीड़ित परिवार से कुत्ते के मालिक सुपर्धा घोष के खिलाफ शिकायत मिली है और बयान के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो देखें: