बिहार: बदमाशों ने की मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

बिहार (Bihar) के कटिहार जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने रामपुर हरदा ग्राम पंचायत (Rampur Harda Gram Panchayat) की मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या कर दी....

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

कटिहार:  बिहार (Bihar) के कटिहार जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने रामपुर हरदा ग्राम पंचायत (Rampur Harda Gram Panchayat) की मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक प्रखंड स्तर का जद (यू) (Janata Dal United) नेता भी बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, "रामपुर हरदा ग्राम पंचायत की मुखिया मोमिना खातून के पति मोहम्मद खुशदिल (40) गुरुवार रात बलरामपुर बाजार से मोटरसाइकिल से वापस अपने घर लौट रहे थे."

"इसी दौरान बालूगंज गांव के समीप पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई." बलरामपुर के थाना प्रभारी अंजन अमन ने शुक्रवार को कहा कि हत्या का कारणों का अब तक पता नहीं चला है.

यह भी पढ़ें: बिहार: ससुर ने की दामाद की गोली मारकर हत्या, इस घटना के बाद बेटी ने की खुदकुशी

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है व पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. मृतक बलरामपुर जद (यू) समिति का पूर्व में महासचिव रह चुका था.

Share Now

\