Gujarat: सूरत में छात्र के साथ दुराचार करने के आरोप में ट्यूशन टीचर हुआ गिरफ्तार

घर लौटने के बाद पीड़ित ने अपने माता-पिता को आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजनों ने डिंडोली पुलिस स्टेशन में शुक्रवार शाम शिकायत दर्ज कराई. एएसआई ने बताया कि पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.

गिरफ्तार (Photo Credits File)

सूरत: सूरत (Surat) में एक ट्यूशन टीचर ने एक छात्र के साथ दुराचार किया. जिसके बाद आरोपी टीचर को हिरासत में लिया गया है. घटना गुरुवार शाम को हुई जब पीड़ित और उसका भाई नवगाम इलाके में गणेश अहिरे द्वारा चलाए जा रहे कोचिंग क्लास में शामिल होने गया था. एएसआई अर्जुन चौधरी (Arjun Chowdhary) ने कहा, शिकायत के अनुसार, गणेश अहिरे छात्र को वॉशरूम ले गया और उसके साथ दुराचार किया.

घर लौटने के बाद पीड़ित ने अपने माता-पिता को आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजनों ने डिंडोली पुलिस स्टेशन में शुक्रवार शाम शिकायत दर्ज कराई. एएसआई ने बताया कि पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. Joshimath Sinking: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जोशीमठ में जमीन धंसने का मामला, ज्योतिषपीठ ने दाखिल की याचिका

अहिरे की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिसके बाद अहिरे को मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा. अहिरे के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Share Now

\