भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद बंद होगा गुजरात का भूमि विकास निगम

गुजरात सरकार ने भ्रष्टाचार तथा वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों को लेकर गुजरात राज्य भूमि विकास निगम (जीएसएलडीसी) को बंद करने का निर्णय लिया है. एक मंत्री ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.

भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद बंद होगा गुजरात का भूमि विकास निगम
रुपया (Photo Credits: PTI)

अहमदाबाद: गुजरात सरकार ने भ्रष्टाचार तथा वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों को लेकर गुजरात राज्य भूमि विकास निगम (जीएसएलडीसी) को बंद करने का निर्णय लिया है. एक मंत्री ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.

राज्य के कृषि मंत्री आर.सी.फाल्दु ने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा कि सरकार किसी भी अनियमितता को बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात राज्य भूमि विकास निगम में अनियमितता की जानकारी सरकार को मिली है. अत: लोगों के हित में हमने इसे बंद करने का निर्णय लिया है.’’

उन्होंने कहा कि कंपनी के कर्मचारियों तथा मशीनरी को मूल कार्यों को जारी रखने के लिये अन्य विभागों में स्थानांतरित कर दिया जाएगा.

गुजरात राज्य भूमि विकास निगम का गठन 1978 में किया गया था. इसका मूल कार्य किसानों को सिंचाई कार्य के लिये तालाब के निर्माण में तकनीकी व वित्तीय मदद मुहैया कराना था.

Share Now

संबंधित खबरें

Sawan Special: महादेव का अद्भुत संसार, जहां शिवलिंग का समुद्र करता है जलाभिषेक, एक ऐसा भी मंदिर जहां बिना सागर की इजाजत के नहीं कर सकते दर्शन

भ्रष्टाचार मामले में नागालैंड यूनिवर्सिटी के डीन चितरंजन देब पर सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को जन्मदिन पर पीएम मोदी और कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

Jayant Vyas Suicide Case: जामनगर के मशहूर 'कचोरी किंग' जयंत व्यास ने खुद को गोली मारी, पत्नी की मौत के बाद अकेलेपन से थे परेशान

\