Gujarat School Van Accident: गुजरात के सूरत में स्कूली छात्रों को लेकर जा रही तेज रफ्तार वैन पलटी, 6 जख्मी- देखें वीडियो
गुजरात के सूरत जिले के मुलाद गांव में हादसा हुआ है. यहां स्कूली छात्रों को लेकर तेज रफ़्तार से जा रही एक वैन पलट गई. जिसकी वजह से हादसे में 6 छात्रों को चोटें आईं. राहत वाली बात है कि छात्रों को गंभीर नहीं बल्कि मामूली चोटें आई है.
Gujarat School Van Accident: गुजरात के सूरत जिले के मुलाद गांव में आज यानी सोमवार सुबह- सुबह हादसा हो गया. यहां स्कूली छात्रों को लेकर तेज रफ़्तार से जा रही एक वैन पलट गई. जिसकी वजह से हादसे में 6 छात्रों को चोटें आईं. राहत वाली बात है कि छात्रों को गंभीर नहीं बल्कि मामूली चोटें आई है. वहीं हादसे के बाद बस में सवार बच्चे डरे हुए हैं.
वहीं आज सुबह हरियाणा में कुछ इसी तरह से एक हादसा हुआ. तेज रफ़्तार से जा रहे एक रोडवेज बस के पलटने की वजह से बस में सवार करीब 40 बच्चे जख्मी हो गए. जिसके बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई. अनना-फानन में इन छात्रों को इलाजे के लिए सरकारी अस्पता ले जाया गया. ये सभी बच्चे ग्रामीण इलाके थे. जो हर दिन सुबह रोडवेज बस से सवार होकर स्कूल जाते है. लेकिन आज सुबह बस की रफ़्तार तेज होने की वजह से एक मोड़ पर टर्न लेते समय पलटी गई. यह भी पढ़े: Gujarat Accident: गुजरात के साबरकांठा-हिम्मतनगर हाईवे पर भीषण हादसा, कार-ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत
गुजरात में स्कूल के वैन पलटने से 6 बच्चे जख्मी:
हादसे के बाद हरियाणा रोडवेज विभाग ने बस ड्राइवर और कंडक्टर इ खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है. फिलहाल मामले में रोडवेज विभाग की तरफ से जांच के आदेश देने के बाद जांच शुरू कर दी गई है.