डोनाल्ड ट्रंप के अहमदाबाद आगमन से पहले मोटेरा स्टेडियम में हुई हवाई गस्त, चप्पे चप्पे पर रखी जा रही है नजर
डोनाल्ड ट्रंप के दौरे को लेकर मोटेरा स्टेडियम का हवाई सुरक्षा से जायजा (Photo Credits)

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) दो दिवसीय यात्रा पर 24 फरवरी को भारत पहुंच रहे है.  उनके आगमन को लेकर गुजरात के अहमदबा एयरपोर्ट से मोटर स्टेडियम (Motera Stadium) में सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है.  आज से ही एअरपोर्ट के पास आने जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रही जा रही है.  इस बीच ट्रंप के आगमन से पहले मोटेरा स्टेडियम में  हेलिकॉप्टर से हवाई पेट्रोलिंग की जा रही है.  हालांकि  राष्ट्रपति ट्रंप और उनके परिवार की सुरक्षा का जिम्मा अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के पास होगी. लेकिन बाहरी सुरक्षा की जिम्मेदारी एनएसजी (National Security Guard) को दी गई है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से एक ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया गया है. जिस वीडियो में देखा जा रहा है. आसमन में एक हेलिकॉप्टर चक्कर लगा रहा है और नीचे स्टेडियम के अन्दर और बाहर लोगों की  भीड़ देखि जा रही है. दरअसल डोनाल्ड ट्रंप के दौरे को लेकर जहां लोगो उत्साहित है वही डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों के हाथ पांव भूल रहा है. यह भी पढ़े: डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा: सुरक्षा को लेकर अहमदाबाद एयरपोर्ट के बाहर मॉक ड्रिल

देखें वीडियो

बता दे कि डोनाल्ड ट्रंप  सुरक्षा में में किसी तरफ की चूक ना हो पाए. अमेरिकी टीम सैटेलाइट से भी निगरानी करेगी. इस वजह से ट्रंप जहां से भी गुजरेंगे वहां के मोबाइल ऑटोमेटिक बन्द हो जाएंगे. पुलिस के वायरलेस और सीयूजी फोन्स की फ्रीक्वेंसी पहले से दे दिए जाने के कारण उनके संचार के साधन चलते रहेंगे. ट्रंप के करीब रहकर सुरक्षा व्यवस्था संभालने का काम अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां ही करेंगी. यात्रा के दौरान ट्रंप की दो कारें काफिले में होंगी और वो किस कार में होंगे यह केवल कुछ ही लोगों को जानकारी होगी.  ट्रंप की सुरक्षा में खास एजेंसियां के हाथों में तो  रहेगी ही इसके साथ ही अहमदाबाद में 10 हजार पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. वे सभी पुलिसवाले हर एक संदिग्ध चीजों पर नजर रखेंगे.  (इनपुट आईएएनएस)