Surat Gas leak : सूरत में बड़ा हादसा, केमिकल टैंकर से गैस लीक होने से 6 लोगों की मौत, 20 की हालत गंभीर
सूरत में गैस लीक

गुजरात, 6 जनवरी :  सूरत (Surat) के सचिन जीआईडीसी (Sachin GIDC) इलाके में विश्व प्रेम डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल के पास केमिकल से भरे एक टैंकर के लीक होने  (Gas leakage) की वजह से 6 लोगों की मौत  (Six people died) हो गई है, जबकि 20 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.  सचिन जीआईडीसी एक औद्योगिक इलाका है. बताया जा रहा है कि गैस के हवा में फैलने के बाद लोग बेहोश हो गए. सभी मजदूरों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. Manipur Bomb Blast: मणिपुर बम धमाकों में असम राइफल्स का जवान शहीद, एक अन्य घायल

बताया जा रहा है कि मिल के पास टैंकर चालक जहरीला केमिकल नाले में डाल रहा था. इस दौरान जहरीला गैस लीक होने लगा. प्रिंटिंग मिल के कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ गए. हादसे में अब तक 6 लोग जान गवां चुके हैं.

हादसे के बाद इलाके मे अफरातफरी मच गई. अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि गैस टैंकर लीक होने की वजह से ये सारी मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. कुछ लोगों को वेंटिलेटर पर रखा गया है. उनके लिए स्पेशल 5डी में वॉर्ड बनाया गया है. सिविल अस्पताल के इंचार्ज सुपरिटेंडेंट डॉ.ओमकार चौधरी ने बताया, "हमारे पास 6 लोग मृत लाए गए और 20 लोग ज़िंदा लाए गए हैं."

इससे पहले तमिलनाडु के इरोड में 11 दिसंबर 2021 को लिक्विड क्लोरीन की एक फैक्ट्री में गैस लीक के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 13 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस के मुताबिक फैक्ट्री चलाने वाले धमोधरन (43) की गैस  लीकेज के कारण मौके पर ही मौत हो गई.