Gujarat Shocker: टीचर ने छात्रा को छेड़ा, लोगों ने स्कूल में घुसकर जमकर पीटा

गुजरात के महिसागर जिले में एक छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है. पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला महिसागर जिले के वीरपुर तहसील के एक गांव का है.

Representative Image (Photo Credit- Pixabay)

महिसागर, 14 जुलाई : गुजरात के महिसागर जिले में एक छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है. पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला महिसागर जिले के वीरपुर तहसील के एक गांव का है. छात्रा का आरोप है कि पीटी टीचर प्रशांत पटेल उस पर अपने साथ संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा था. इस मामले की शिकायत छात्रा ने अपने परिवार वालों से की. इसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल से टीचर की शिकायत की. उसके खिलाफ एक्शन लेने की अपील की.

पीटीआई की हरकत को लेकर लोगों में काफी गुस्सा था. परिवार वालों के साथ स्कूल पहुंचे स्थानीय लोगों ने स्कूल में घुसकर टीचर की पिटाई कर दी. मार पीट के दौरान स्कूल की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंच पुलिस ने आरोपी पीटी टीचर को गिरफ्तार कर लिया. यह भी पढ़ें : सिग्नेचर ग्लोबल मार्च तक 13,000 करोड़ रुपये राजस्व क्षमता की आवासीय परियोजनाएं शुरू करेगी

पुलिस ने टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, धारा 75, 351, (2) (3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके अलावा स्कूल में तोड़फोड़ करने और स्कूल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है. छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Share Now

\