Donald Trump India Visit: दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपने दो दिवसीय दौरे के तहत 24 फरवरी को भारत पहुंच रहे हैं. वे भारत आने के बाद सबसे पहले अहमदाबाद में मौजूद साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram) का दौरा करने वाले हैं. ऐसे में उनके भारत आने से पहले आश्रम की सुरक्षा बड़ा दी गई. अंदर हो या बाहर सभी जगह पुलिस पैनी नजर रख रही है. अभी से ही आश्रम के अदंर और बाहर जाने वाले लोगों पर खास नजर रखी जा रही है. खबरों के अनुसार अंदर उसकी को छोड़ा जा रहा है जिसे प्रशानस की तरफ से पास जारी किया गया है.
दरअसल डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को भारत आने को लेकर अमेरिका से उड़ान भरने के बाद सीधे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरेगें. जहां पर उनका भव्य तरीके से स्वागत होने के बाद एक रोड शो के दौरा वे गांधी जी के साबरमती आश्रम जाएंगे. जहां पर गांधी से जुडी कुछ प्रमुख यादें ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया को भेंट दी जायेगी. जिसके बाद वे पीएम मोदी के साथ मोटेरा स्टेडियम पहुचेंगे. जहां पर उनका नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के तहत भव्य तरीके स्वागत होगा. जिसके बाद वे स्टेडियम में जमा लोगों को संबोधित करेंगे. यह भी पढ़े: विपक्ष को अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यक्रम ‘नमस्ते ट्रंप’ में बुलाने पर बोले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार- सरकार नहीं कर रही इसका आयोजन
Gujarat: Security tightened at Sabarmati Ashram in Ahmedabad, where US President Donald Trump and the First Lady Melania Trump will visit tomorrow. pic.twitter.com/0if5WiPjyI
— ANI (@ANI) February 23, 2020
वहीं डोनाल्ड ट्रंप को 24 फरवरी को भारत आने को लेकर हवाई यात्रियों के लिए इंडिगो-स्पाइसजे की तरफ से एक एडवाइजरी जारी किया गया है. जिसमें एयरपोर्ट समय से पहले पहुंचने को कहा गया है. क्योंकि ट्रंप का विमान अमेरिका से उड़ान भरने के बाद अहमदबाद एयरपोर्ट ही उतरने वाला है. ऐसे में अहमदाबाद एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसलिए उनके लिए यह एडवाइजरी जारी किया गया है.
24 फरवरी को यात्री एयरपोर्ट समय से पहले पहुंचे
Gujarat: Vistara, IndiGo, & SpiceJet issue advisory to passengers travelling via Ahmedabad Airport to arrive early for departure, in view of expected traffic congestion from 8 am to 4 pm tomorrow, owing to US President Donald Trump's visit to the state.
— ANI (@ANI) February 23, 2020
बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप और उनके परिवार की सुरक्षा का जिम्मा अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के पास होगी. लेकिन बाहरी सुरक्षा की जिम्मेदारी एनएसजी (National Security Guard) और यूपी पुलिस के हवाले है. सुरक्षा ऐसी की गई है कि आकाश से पाताल तक, परिंदा भी पर न मार सके. गुजरात पुलिस विभाग के दस हजार पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. (इनपुट भाषा)