Ahmedabad Shocker: नाबालिग छात्रा से साइंस टीचर कई वर्षों से कर रहा था रेप, ऐसे हुआ घिनौने सच का खुलासा
गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmadabad) में शिक्षक-गुरु के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान की थलतेज (Thaltej) ब्रांच में साइंस टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में काम करने वाले 42 वर्षीय व्यक्ति को 2016 से 2019 तक कई बार एक छात्रा के साथ बलात्कार (Rape) करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmadabad) में शिक्षक-गुरु के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान की थलतेज (Thaltej) ब्रांच में साइंस टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में काम करने वाले 42 वर्षीय व्यक्ति को 2016 से 2019 तक कई बार एक छात्रा के साथ बलात्कार (Rape) करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. Rajasthan Shocker: अलवर जिले में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म; आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने अपनी घिनौनी करतूतों को भी रिकॉर्ड किया है, जिसका इस्तेमाल वो पीड़िता को ब्लैकमेल कर अपनी गंदी ख्वाइश को पूरा करने के लिए करता था. टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी टीचर की पहचान मयंक दीक्षित (Mayank Dixit) के रूप में हुई है. आरोपी कोचिंग संस्थान में इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई के लिए इच्छुक छात्रों को साइंस पढ़ाता था और मोटिवेशनल लेक्चर भी देता था.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी एक मोटिवेशनल स्पीकर होने के नाते, वह अपने छात्रों को जीवन और उसकी फिलॉसफी (Philosophy) के बारे में बताता था. उस समय पीड़िता की उम्र सिर्फ 16 वर्ष थी, जो आरोपी से प्रभावित हो गई. वह एक्स्ट्रा क्लास करने लगी और आरोपी के संपर्क में अधिक समय रहने लगी. अगस्त 2016 में आरोपी टीचर क्लास के बाद लड़की को अपने दोस्त के यहाँ ले गया जहाँ उसने पहली बार उसके साथ बलात्कार किया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हाल ही में पीड़िता ने आरोपी को बताया कि उसके परिवार को उसकी शादी के लिए प्रस्ताव मिल रहे है. यह बात आरोपी को अच्छी नहीं लगी, जिसके बाद उसने पीड़िता को धमकी दी कि अगर वह किसी से शादी करने के लिए राजी होती है तो उसका वीडियो ऑनलाइन लीक कर देगा. जिसके बाद लड़की डिप्रेशन में चली गई.
यह मामला तब सामने आया जब लड़की के माता-पिता ने उसके व्यवहार में बदलाव देखा. परिवार के बार-बार पूछने और समर्थन देने के बाद आखिरकार लड़की ने आपबीती बताई. जिसके बाद वस्त्रपुर (Vastrapur) पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई. जिसके बाद POCSO एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर ट्यूशन टीचर को पुलिस ने बुधवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.