Gujarat Rains: सौराष्ट्र और कच्छ में फ्लैश फ्लड का खतरा, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 30 अगस्त के लिए सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में फ्लैश फ्लड यानी अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की है.
अहमदाबाद: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 30 अगस्त के लिए सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में फ्लैश फ्लड यानी अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की है. यह चेतावनी तब दी गई जब पिछले छह घंटों के दौरान कच्छ जिले के कई जलग्रहण क्षेत्रों और पड़ोसी इलाकों में हल्के से मध्यम बाढ़ के खतरे का संकेत मिला. IMD ने बताया कि अमरेली, भावनगर, देवभूमि द्वारका, गिर सोमनाथ, जामनगर, जूनागढ़, पोरबंदर, राजकोट, मोरबी और कच्छ जिलों में अचानक बाढ़ का खतरा है.
Cyclone Asna: अरब सागर में बन रहा है चक्रवात असना, 1964 के बाद अगस्त में आने वाला पहला साइक्लोन.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान इन क्षेत्रों में मध्यम बाढ़ का खतरा हो सकता है. इस दौरान, भारी बारिश के कारण पहले से ही पूरी तरह से गीली मिट्टी और निचले इलाकों में जलभराव और सतही जल बहाव की संभावना बनी हुई है.
क्या है फ्लैश फ्लड?
अचानक बाढ़ तब होती है जब कम समय में भारी मात्रा में बारिश होती है, जिससे नदियों, नालों और जलग्रहण क्षेत्रों में पानी तेजी से बढ़ जाता है. ऐसे में जलभराव और पानी का तेजी से बहाव हो सकता है, जिससे जान-माल को नुकसान का खतरा होता है.
IMD ने जारी किया अलर्ट
IMD की चेतावनी के अनुसार, सौराष्ट्र और कच्छ के सभी प्रभावित जिलों में स्थानीय प्रशासन और निवासियों को सतर्क रहना होगा. विशेष रूप से निचले इलाकों और जलभराव वाले क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए और प्रशासन द्वारा जारी किसी भी निर्देश का पालन करना चाहिए. सौराष्ट्र और कच्छ के लिए IMD द्वारा जारी की गई यह चेतावनी गंभीर है, और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.
अब तक 28 लोगों की मौत
गुजरात में भारी बारिश के चलते चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. भयंकर बारिश और बाढ़ से जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है. बाढ़ की चपेट में आने से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है. बारिश और बाढ़ की मार झेल रहे गुजरात को जल्द राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने 30 अगस्त तक बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.