गुजरात: गाय से टकराने के बाद बाइक सवार की हुई मौत, पुलिस ने दायर किया मुकदमा
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

गांधीनगर: गुजरात के अहमदाबाद में एक बाइक सवार के मौत को लेकर एक अजीब ही किस्म का  मामला पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है. दरअसल अहमदाबाद में रहने वाले संजय पटेल  (Sanjay Patel) कहीं जा रहे थे. अचानक से दो गाय बीच सड़क पर आई गई. जिसकी वजह से वे बीच सड़क पर गाय से टकराकर गिर गए. उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. लेकिन सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से संजय पटेल की मौत हो गई.

संजय पटेल के मौत के बाद उनके पिता महेश पटेल ने पुलिस स्टेशन में बेटे की मौत को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया है. उन्होंने अपने शिकायत में कहा है कि शहर में घुमने वाले पशुओं की वजह से उनके बेटे की जान गई है. महेश पटेल के शिकायत के बाद पुलिस ने बेटे की मौत को लेकर मामला दर्ज किया है. लेकिन पुलिस का कहना है कि मृतक की मौत तेज रफ़्तार से गाड़ी चलाने के चलते हुई है. यह भी पढ़े: जूनागढ़: जान की बाजी लगाकर टैंकर ड्राइवर ने बचाई गाय की जान, Video हुआ वायरल

बता दें कि गुजरात में बीच सड़क पर घुमने वाले पशुओं को लेकर हादसा होने को लेकर यह पहला मामला नही. अभी कुछ महीने पहले की ही बात है. एक टैंकर सड़क पर तेज रफ़्तार से आ रहा था कि अचानक से एक गाय सड़क पर आ गई. उस समय चालक गाय को बचाने के लिए अचानक से ब्रेक लगा दिया. जिसके बाद टैंकर पलटी होते- होते बचा. हालांकि इस घटना के बाद पुलिस के आला अधिकरी सड़क पर घुमने वाले पशुओं पर लगाम लगाने और पशुओं के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.