
गांधीनगर: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है. लोग सड़कों पर उतर कर इस कानून का विरोध कर रहें हैं. विपक्षी पार्टियां के नेता भी इस कानून को लेकर सड़कों पर उतर कर विरोध कर रहे हैं. इस विरोध प्रदर्शन के बीच एक अच्छी खबर है कि पाकिस्तान (Pakistan) से भारत (India) आई हसीना बेन (Hasina Ben) नाम की महिला को मोदी सरकार ने भारत की नागरिकता दी है. महिला को भारत की नागरिकता मिलने पर उसने पीएम मोदी के प्रति आभार प्रकट किया है.
दरअसल हसीना बेन मूलरूप से गुजरात के भनवाड़ तालुका की रहने वाली है. उनकी शिक्षा गुजरात में ही हुई है. लेकिन 1999 में एक पाकिस्तानी नागरिक से शादी के बाद वह पाकिस्तान चली गईं थी. वहां पर वह अपने पति के साथ रह रही थी. लेकिन पति के मौत के बाद वह भारत अपने माता- पिता के पास गुजरात आकर रहने लगी थी. पाकिस्तान से भारत आने के बाद उन्होंने भारत की नागरिकता को लेकर गुजरात के द्वारका जिले के कलेक्टर को के पास आवेदन किया था. जो उन्हें अब 18 दिसंबर, 2019 को भारत सरकार की ओर से देवभूमि द्वारका जिले के कलेक्टर डॉ नरेंद्र कुमार मीणा के हाथो भारत की नागरिकता का प्रमाणपत्र दिया गया है. यह भी पढ़े: मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर का किया समर्थन
Hasina Ben was born & brought up in Bhanvad Taluka of Gujarat. She married a Pakistani Citizen in 1999 & became a Citizen of Pakistan. After death of her husband she returned India and applied for Indian Citizenship. So After consideration GOI has approved in Application. https://t.co/vypKFjhFUD
— Collector Dwarka (@COLLECTORDWK) December 19, 2019
बता दें कि देश में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर मुसलमानों को यह कहकर डराया जा रहा है कि उनकी नागरिकता खतरे में पड़ सकती है. इसी को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है. लोग सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि सरकार लोगों से कह रही है कि इसके इस कानून से कोई परेशानी नहीं होगी. गृह मंत्री अमित शाह भी कह चुके हैं कि इस कानून से किसी को कोई परेशानी नहीं होगी. विरोधी पार्टियों के नेता सिर्फ को लोगों को गलत जानकरी देकर इसे कानून के खिलाफ लोगों को भड़का रहे हैं. जो लोग इनके भड़कावे में ना आये.