अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) के गांधीनगर (Gandhinagar) जिले से बड़ी खबर आ रही है. जिले के कलोल (Kalol) में शनिवार को एक रासायनिक कंपनी के अपशिष्ट जल टैंक (Waste Water Tank) की सफाई के दौरान पांच मजदूरों की मौत हो गई. फिलहाल केमिकल कंपनी (Chemical Company) की तरफ से मजदूरों की मौत को लेकर कुछ नहीं कहा गया है. जबकि मौत की वजह स्पष्ट करने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आर्कटिक नॉर्वे में क्लोरिन रिसाव के बाद लगभग 96 हजार सैल्मन की मौत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिले के कलोल के के खटराज गांव (Khatraj Village) में एक केमिकल कंपनी के गंदे पानी के टैंक की सफाई के दौरान पांच मजदूरों बेसुध हो गए. जिसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मौके पर पुलिस टीम पहुंच चुकी है और टैंक की जांच कर रही है.
Gujarat: Five labourers died while cleaning a waste water tank of a chemical company in Khatraj village of Kalol in Gandhinagar district. Details awaited.
— ANI (@ANI) November 6, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस अपशिष्ट जल टैंक की सफाई करने के लिए पांचों मजदूर उतरे थे, उसमें जहरीली गैस मौजूद थी, जिसकी चपेट में आने से सभी ने दम तोड़ दिया. सुरक्षा उपकरणों की कमी को इस हादसे की वजह मानी जा रही अहि. अभी घटना के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.