Gujarat Hospital Fire: भरूच में बड़ा हादसा, कोविड सेंटर में आग लगने से 18 की मौत
कोविड केयर सेंटर में आग लगने से 18 की मौत (Photo: ANI)

भरूच: गुजरात (Gujarat) के भरूच (Bharuch) में शहर के पटेल वेलफेयर हॉस्पिटल में बने कोरोना केयर वार्ड में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई. हादसा रात करीब 12.30 बजे हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने पहुंची. यहां पटेल वेलफेयर अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाया गया था. भीषण आग को देख हॉस्पिटल में भगदड़ मच गई. आग की चपेट में हॉस्पिटल के मरीज आ गए. इस हादसे में 18 लोगों की मौत की सूचना है. Black Marketing of Remadecevir: रेमडेसिविर बेचते पकड़े गए दो निजी चिकित्सकों को कोविड-19 रोगियों की सेवा करने का गुजरात की अदालत ने आदेश दिया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "सुबह 6.30 बजे की सूचना के अनुसार, हादसे में मरने वालों की संख्या 18 थी. आग लगने के तुरंत बाद, हमने 12 लोगों की मौत की पुष्टि की थी." भरूच के एसपी राजेंद्रसिंह चुडास्मा ने बताया था कि COVID-19 वार्ड में 12 मरीजों की मौत आग और धुएं के कारण हुई. इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़ गई.

मरीजों को दूसरे अस्पताल में किया गया शिफ्ट 

यह अस्पताल भरूच-जंबूसर राजमार्ग पर स्थित है, जो राज्य की राजधानी अहमदाबाद से लगभग 190 किमी दूर है और एक ट्रस्ट द्वारा चलाया जा रहा है. अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. एक घंटे के भीतर आग पर काबू पाने के साथ ही लगभग 50 मरीजों को स्थानीय लोगों द्वारा बचाया गया. उन्हें नजदीकी अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है.

भरुच में COVID केयर सेंटर के ट्रस्टी ज़ुबेर पटेल ने कहा, यह न केवल हमारे लिए बल्कि पूरे भरूच के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. पुलिस और प्रशंसा की मदद से, हम रोगियों को अन्य अस्पतालों में शिफ्ट कर रहे हैं. घटना में 14 मरीजों और 2 स्टाफ नर्सों की जान चली गई.