Gujarat Cylinder Explosion: बनासकांठा में कबाड़ी की दुकान में सिलेंडर फटने से फैली गैस, 89 लोगों को अस्पताल में भर्ती

जरात के बनासकांठा में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक कबाड़ी की दुकान में सिलेंडर फटने से पूरे इलाके में गैस फैल गई है, कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Gujarat Cylinder Explosion

बनासकांठा: गुजरात के बनासकांठा में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक कबाड़ी की दुकान में सिलेंडर फटने से पूरे इलाके में गैस फैल गई है, कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना पालनपुर की है. यहां मालन दरवाजा के पास एक कबाड़ी की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. Read Also: Dombivli Factory Blast: डोंबिवली की केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट से सात लोगों की मौत; 48 घायल, कई किलोमीटर तक सुनी गई धमाके की आवाज.

अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया, "गैस इलाके में भी फैल गई और लोगों को सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ा. लगभग 89 लोगों को पालनपुर सिविल अस्पताल लाया गया. एक मरीज की हालत गंभीर है और वह वेंटिलेटर पर है."

पीड़ितों का अस्पताल में इलाज जारी

लोगों को सांस लेने में दिक्कत

गैस फैलने से इलाके के लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. अस्पताल के अंदर का एक वीडियो में सामने आया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 89 लोगों को अस्पताल में पहुंचाया गया है.

घटना के कारण की जांच जारी

बनासकांठा के एसपी अक्षयराज मकवाना ने बताया, 'आज शाम को तकरीबन 6 बजे के आसपास पालनपुर के मालन दरवाजा एरिया में गैस लीकेज की घटना सामने आई. सूचना मिलते ही टीम वहां पहुंची. घटनास्थल से 89 लोगों को पालनपुर सिविल अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. सभी को ऑक्सीजन समेत प्राथमिक सुविधाएं दी गई हैं. सभी की स्थिति ठीक है. जांच दल घटना की वजह पता करने में जुटी है.'

Share Now

\