Gujarat: अहमदाबाद के बाद अब COVID-19 के कारण सूरत, वडोदरा और राजकोट में कल से नाइट कर्फ्यू

गुजरात के अहमदाबाद समेत अन्य जिलों में COVID-19 ने एक बार फिर अपने पैर पसारना शुरू कर दिया हैं. कोरोना संकट को बढ़ता देख शहर में बढ़ते संक्रमण के चलते सरकार ने पहले अहमदाबाद में रोजाना रात का कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया था. लेकिन अब इसमें कई और जिले जुड़ जाएंगे. गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल (Deputy CM Nitin Patel) ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकोट (Rajkot), सूरत (Surat) और वड़ोदरा (Vadodara) में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे के बीच नाईट कर्फ्यू लगाया जाएगा, जो 21 नवंबर से शुरू होगा. मौजूदा हालात के मद्देनजर गुजरात सरकार ने राज्य में 23 नवंबर से माध्यमिक स्कूल और कॉलेज खोलने के अपने फैसले पर रोक लगा दी है.

गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ( फोटो क्रेडिट- ANI )

गांधी नगर:- गुजरात के अहमदाबाद समेत अन्य जिलों में COVID-19 ने एक बार फिर अपने पैर पसारना शुरू कर दिया हैं. कोरोना संकट को बढ़ता देख शहर में बढ़ते संक्रमण के चलते सरकार ने पहले अहमदाबाद में रोजाना रात का कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया था. लेकिन अब इसमें कई और जिले जुड़ जाएंगे. गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल (Deputy CM Nitin Patel) ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकोट (Rajkot), सूरत (Surat) और वड़ोदरा (Vadodara) में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे के बीच नाईट कर्फ्यू लगाया जाएगा, जो 21 नवंबर से शुरू होगा. मौजूदा हालात के मद्देनजर गुजरात सरकार ने राज्य में 23 नवंबर से माध्यमिक स्कूल और कॉलेज खोलने के अपने फैसले पर रोक लगा दी है.

इस कर्फ्यू के दौरान जरूत की चीजें जैसे दूध और मेडिकल की दुकानें खुली रहेंगी. बता दें कि इससे पहले अहमदाबाद शहर में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए शुक्रवार से निगम सीमा अंतर्गत 57 घंटे का सप्ताहांत कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया था. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने 21 नवंबर से शुरू होने वाले दो दिवसीय चिंतन शिविर को स्थगित कर दिया है. Gujarat: गुजरात सरकार का फैसला, कोरोना महामारी के चलते राज्य में 23 नवंबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल और कॉलेज

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि गुजरात में इस महीने की शुरूआत में कोविड-19 (COVID-19) के मामलों में अचानक तेजी से उछाल आया था. गुरुवार को 1300 से अधिक नये कोरोना वायरस के मामले सामने आये थे. गुजरात में सभी अधिक केस अहमदाबाद से सामने आ रहे हैं. इनमें से 246 मामले अकेले अहमदाबाद में सामने आये थे. जबकि गांधी नगर में गुरुवार की शाम पांच बजे तक पिछले 24 घंटों में 80 नये मामले सामने आये थे.

Share Now

\