Gujarat COVID-19 Update: गुजरात में 5,396 नए मामले सामने आए सामने, अहमदाबाद में 2,311 मामले दर्ज

गुजरात में शुक्रवार को कोविड-19 के 5,396 नए मामले सामने आए, जिनमें से अकेले अहमदाबाद में 2,311 संक्रमण पाये गये. इसी के साथ राज्यों में अब तक कोरोना वायरस की कुल संख्या 8,50,252 हो गई है.

कोविड-19 (Photo Credits: PTI)

गांधीनगर, 8 जनवरी : गुजरात में शुक्रवार को कोविड-19 के 5,396 नए मामले सामने आए, जिनमें से अकेले अहमदाबाद में 2,311 संक्रमण पाये गये. इसी के साथ राज्यों में अब तक कोरोना वायरस की कुल संख्या 8,50,252 हो गई है. सूरत में भी बड़ी संख्या में 1,452 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद वडोदरा (281), राजकोट (272), गांधीनगर (181), वलसाड (142), आनंद (133), खेड़ा (104), कच्छ (92), भावनगर ( 63), जामनगर और भरूच (50-50), नवसारी (49), महेसाणा (48), मोरबी (34), साबरकांठा (28), जूनागढ़ (21), अमरेली (20), बनासकांठा (17), दाहोद (17) , पंचमहल (16), अरवल्ली (11), द्वारका (10), महिसागर (10), सुरेंद्रनगरऔर गिर सोमनाथ (9 प्रत्येक), नर्मदा और तापी (6 प्रत्येक), और पाटन (3) आये. यह भी पढ़ें : Bihar COVID Update: बिहार में पिछले 24 घंटे में 3 हजार 48 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी संक्रमित

सूरत में एक व्यक्ति ने शुक्रवार को वायरस से दम तोड़ दिया. राज्य में कुल मरने वालों की संख्या 10,128 हो गई है.राज्य में वर्तमान में 18,583 सक्रिय कोविड मामले हैं.

Share Now

\