बड़ोदरा:- कोरोना संकट के बीच देशभर में दिवाली (Diwali) का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया. कहीं पर लोगों ने पटाखें फोड़े तो कहीं पर मिठाईयां बांटी. हर तरफ रोशनियों की छटा बिखरी थी और रंगोलियों से दफ्तर और घर सजा हुआ था. इसी तरफ से दिवाली सेलिब्रेशन का एक वीडियो गुजरात (Gujarat) से सामने आया है. जहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों (COVID-19 Patients) के साथ डॉक्टरों ने मिलकर दिवाली मनाई. दिवाली बनाते ये लोग कोरोना संक्रमित हैं और बड़ोदरा (Vadodra) के सर सयाजीराव हॉस्पिटल (Sir Sayajirao Hospital) में भर्ती हैं. जहां पर इनका इलाज किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कोरोना संक्रमित मरीज हाथ में दिया लिए हुए बैठे हैं. उनसे थोड़ी दुरी पर डॉक्टरों की टीम है जो कोरोना मरीजों की हौसलाअफजाई कर रहे हैं.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस के केस में भले ही कमी आई हो. लेकिन कई ऐसे राज्य हैं जहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. ऐसे में सरकार ने लोगों से अपील कर सुरक्षति दिवाली मनाने की अपील की थी. इसके साथ प्रदुषण न ज्यादा फैले इसलिए कई राज्यों में पटाखों पर बैन लगा दिया गया था. गुजरात के सीएम ने भी लोगों को अपील कर कहा था कि दिवाली के दिन कोरोना संकट से बचते हुए सुरक्षित दिवाली मनाएं. Diwali 2020: COVID-19 पाबंदियों के बीच देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई दिवाली.
दिवाली मानते कोरोना मरीज:-
#WATCH | Gujarat: COVID-19 patients and doctors celebrated #Diwali at Sir Sayajirao Hospital in Vadodra last night. pic.twitter.com/8gHsg0BMhl
— ANI (@ANI) November 15, 2020
गौरतलब हो कि गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,124 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,87,240 हो गई है. छह और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,797 हो गई है. अहमदाबाद में दो, अमरेली, बनासकांठा, गांधीनगर और सूरत में एक-एक रोगी की मौत हुई है. विभाग के अनुसार शनिवार को 995 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,70,931 हो गई है. अब भी 12,512 लोग वायरस से संक्रमित हैं.