कोरोना वायरस लॉकडाउन को लेकर सीएम विजय रुपाणी का बड़ा फैसला, ड्यूटी के दौरान मौत होने पर पुलिस अधिकारियों के परिजनों को दिए जाएंगे 25 लाख रुपये की राशि

विजय रुपाणी शनिवार को गुजरात पुलिए के लिए घोषणा करते हुए कहा कि इस संकट के समय में गुजरात की पुलिस सड़कों पर उतर कर लोगों की सेवा कर रही है. ऐसे में इस दौरान किसी भी पुलिस अधिकारी जिसकी कोरोना वायरस से ड्यूटी के दौरान मौत होती है तो उनके परिवार को 25 लाख रुपए की राशि दी जाएगी.

सीएम विजय रूपाणी (Photo Credits PTI)

गांधीनगर: कोरोना वायरस (Coronavirus) को बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री 24 मार्च की मध्यरात्रि से ही पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया. इस दौरान लोग घरों से बाहर ना निकले सभी राज्य की पुलिस अपने- अपने प्रदेश में दिन रात सड़कों पर है. ऐसे में उन्हें भी इस महामारी को लेकर डर है कि वे भी इसकी चपेट में आ सकते है. ऐसे में वे बिना अपने परिवार की चिंता किए ड्यूटी कर सके. गुजरात के सीएम विजय रुपाणी (Vijay Rupani)  ने अपने प्रदेश की पुलिस को लेकर एक बड़ा फैसला किया है.

विजय रुपाणी   शनिवार को गुजरात पुलिए के लिए घोषणा करते हुए कहा कि  इस संकट के समय में गुजरात की पुलिस सड़कों पर उतर कर लोगों की सेवा कर रही है. ऐसे में इस दौरान किसी भी  पुलिस अधिकारी जिसकी कोरोना वायरस से ड्यूटी के दौरान मौत होती है तो उनके परिवार को 25 लाख रुपए की राशि दी जाएगी. यह भी पढ़े: कोरोना का प्रकोप: गुजरात में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 38 हुई, होम क्वारंटाइन तोड़ने के लिए 147 लोगों पर FIR 

बता दें कि गुजरात भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है. इस प्रदेश में अब तक करीब  53 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं. शनिवार को अहमदाबाद में 46 साल की कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. उसे 26 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं पूरे देश में इस महामारी के आंकड़े तेजी के साथ बह्दते जा रहा है.

 

Share Now

\