गुजरात ATS को मिली बड़ी कामयाबी, 24 साल से फरार दाऊद का करीबी अब्दुल माजिद कुट्टी झारखंड से गिरफ्तार

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के करीबी अब्दुल माजिद कुट्टी (Abdul Majid Kutty) को गुजरात (Gujarat) के आतंक निरोधी दस्ते (ATS) ने झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है. इसे एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है. अब्दुल माजिद कुट्टी साल 1996 से कानून की गिरफ्त से दूर था. जिसकी तलाश देश के कई राज्यों की पुलिस कर रही थी. गुजरात एटीएस ने झारखंड से 24 साल बाद पकड़ा है. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का बेहद अब्दुल माजिद कुट्टी बेहद करीबी माना जाता है. वहीं, अब्दुल माजिद कुट्टी के गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसियों को कई बड़ी जानकारी हाथ लग सकती है. अब्दुल माजिद कुट्टी के पास से पाकिस्तानी पिस्तौल मिली है. इसके अलावा उसके ठिकानों का पता चला है.

दाऊद का खास अब्दुल माजिद कुट्टी गिरफ्तार ( फोटो क्रेडिट- ANI)

नई दिल्ली:- अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के करीबी अब्दुल माजिद कुट्टी (Abdul Majid Kutty) को गुजरात (Gujarat) के आतंक निरोधी दस्ते (ATS) ने झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है. इसे एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है. अब्दुल माजिद कुट्टी साल 1996 से कानून की गिरफ्त से दूर था. जिसकी तलाश देश के कई राज्यों की पुलिस कर रही थी. गुजरात एटीएस ने झारखंड से 24 साल बाद पकड़ा है. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का बेहद अब्दुल माजिद कुट्टी बेहद करीबी माना जाता है. वहीं, अब्दुल माजिद कुट्टी के गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसियों को कई बड़ी जानकारी हाथ लग सकती है. अब्दुल माजिद कुट्टी के पास से पाकिस्तानी पिस्तौल मिली है. इसके अलावा उसके ठिकानों का पता चला है.

बात दें कि रिपोर्ट मुताबिक, एटीएस अधिकारियों ने कहा है कि 1996 से अब्दुल माजिद कुट्टी की तलाश चल रही थी. लेकिन शातिर अब्दुल माजिद कुट्टी बच निकलता था. अब्दुल माजिद कुट्टी केरल का रहने वाला है. एटीएस अधिकारियों के अनुसार, अब्दुल मजीद कुट्टी वर्ष 1996 में 106 पिस्तौल, लगभग 750 कारतूस और लगभग चार किलोग्राम आरडीएक्स इकठ्ठा करने के मामले में वांटेड था. FATF List: पाकिस्तान ने पहली बार माना भारत का मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम कराची में रहता है. 

ANI का ट्वीट:-

खबरों के मुताबिक अब्दुल माजिद कुट्टी गुजरात और महाराष्ट्र की शांति में खलल डालने की मंशा रच रहा था. उसके कामयाबी मिलने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आरोपी अहमद मोहम्मद लंबू को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल दाऊद अब भी कानून के शिकंजे से दूर है. लेकिन उसके गुर्गे एक के बाद एक सलाखों के पीछे भेजे जा रहे हैं.

Share Now

\