गुजरात: कच्छ के कांडला स्पेशल इकोनॉमिक जोन के एंट्री गेट पर बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड पर तलवार-डंडे से किया हमला, देखें Video
(Photo Credits: ANI)

गुजरात (Gujarat) से सनसनीखेज वारदात का एक वीडियो सामने आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गुजरात के कच्छ (Kutch) में कांडला स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Kandla Special Economic Zone) के एंट्री गेट (Entry Gate) पर बदमाशों ने सुरक्षा गार्डों (Security Guards) पर तलवार (Swords) और डंडों से हमला कर दिया. दरअसल, कांडला स्पेशल इकोनॉमिक जोन में कथित तौर पर एंट्री न मिलने से गुस्साए बदमाशों ने  सुरक्षा गार्डों पर हमला किया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो शनिवार (5 अक्टूबर) का है.

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तीन-चार बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड पर हमला बोल दिया. बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड पर तलवार और डंडे से हमला किया. वारदात के वक्त घटनास्थल पर पुलिस भी मौजूद नजर आ रही है. यह भी पढ़ें- राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने गुजरात में लागू शराबबंदी पर उठाए सवाल, कहा- वहां घर-घर में पी जाती है शराब

देखें वीडियो- 

इससे पहले सितंबर महीने में गुजरात के भरूच जिले में एक कांच फैक्टरी में 25-30 लोगों के एक समूह के हमले के बाद तीन चौकीदारों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने लूटमार के प्रयास का संदेह जताया था.