तीन तलाक बिल (Triple Talaq Bill) मंगलवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) से पास हो गया. इससे पहले तीन तलाक बिल लोकसभा (Lok Sabha) से भी पास हो चुका है यानी संसद के दोनों सदनों से यह बिल पास हो चुका है. अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह बिल कानून की शक्ल लेगा. इस बीच, गुजरात (Gujarat) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. तीन तलाक मिलने के बाद विवाहिता ने आत्महत्या (Suicide) की कोशिश की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवाहिता का अहमदाबाद के अस्पताल में इलाज चल रहा है. महिला ने इस मामले में अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है. यह भी पढ़ें- तीन तलाक अब होगा अपराध, लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास हुआ बिल
गौरतलब है कि नरेन्द्र मोदी सरकार को मिली एक बड़ी सफलता के तहत मंगलवार को संसद ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक देने की प्रथा को अपराध मानने के प्रावधान वाले एक ऐतिहासिक बिल मंजूरी दे दी. राज्यसभा में बीजेडी के समर्थन और सत्तारूढ़ एनडीए के घटक जेडीयूएवं अन्नाद्रमुक के वॉकआउट के चलते सरकार राज्यसभा में इस विवादास्पद बिल को पारित कराने में सफल हो गई. बिल में तीन तलाक का अपराध सिद्ध होने पर संबंधित पति को तीन साल तक की जेल का प्रावधान किया गया है.