Video: कांवड़ से टच हुई कार तो कांवड़ियों ने मचा दी तोड़फोड़, पुलिस देखती रह गई
वहीं गुस्साए कांवड़ियों के तोड़फोड़ की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस ने अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है. लेकिन सीसीटीवी मिलने के बाद जांच करेंगे और मामला दर्ज किया जाएगा
नई दिल्ली. दिल्ली में भी कांवड़ियों के हुड़दंग का मामला सामने आया है. जहां कुछ कांवड़ियों ने सड़क पर एक कार को अपना निशाना बनाकर जमकर तोड़फोड़ की. वहीं पुलिस ने कांवड़ियों को रोकने की कोशिश तो कि लेकिन उनकी एक न चली और वे जमकर उत्पात मचाते रहें. दरअसल हंगामे की शुरुवात उस वक्त हुई जब के कार सड़क से गुजर रहे कांवड़ियों की टोली में एक को छू गई.
बता दें कि मामला दिल्ली के मोती नगर का है. जहां मंगलवार कावड़ियों ने डंडों से कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी. वहीं कार सवार लोगों ने कांवड़ियों को समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया. उनका गुस्सा कुछ इस कदर था कि उन्होंने पुलिस वालों के सामने ही गाड़ी को सड़क पर पलट दिया.
वहीं गुस्साए कांवड़ियों के तोड़फोड़ की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस ने अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है. लेकिन सीसीटीवी मिलने के बाद जांच करेंगे और मामला दर्ज किया जाएगा. बता दें कि कुछ दिनों पहले मसूरी के गांधी चौक पर एक कावंड़िए ने नशे की हालत में अपनी गाड़ी से वहां खड़े अन्य वाहनों को टक्कर मार दिया था.