उत्तर प्रदेश के औरैया में एक अनोखी घटना सामने आई है जहां एक शादी इसलिए टूट गई क्योंकि दूल्हा नोट नहीं गिन सका! जी हाँ, आपने सही सुना! रामपुर बामपुर गांव के राम बहादुर ने अपनी बेटी की शादी इटावा के भरथना में तय की थी. बारात जब भरथना पहुंची तो सब कुछ शानदार तरीके से चल रहा था. लेकिन, जयमाला के दौरान दुल्हन को शक हुआ. उसने दूल्हे को 20-20 के नोट गिनने को दिए लेकिन वह नोट नहीं गिन सका! दुल्हन ने तुरंत ही शादी से इनकार कर दिया. उसकी इस हिम्मत और समझदारी को उसके परिवार और रिश्तेदारों ने सराहा.
दरअसल, दुल्हन को पहले ही पता था कि दूल्हा पढ़ा-लिखा नहीं है. लेकिन उसने यह बात अपने परिवार से छिपाई रखी थी. जब दूल्हे ने नोट नहीं गिन सका, तब यह बात सच हो गई. दूल्हे के भाई ने बताया कि उसके भाई को 20 रुपए का नोट ही नहीं पहचाना. ऐसे में शादी करनी मुश्किल थी.
उत्तर प्रदेश के औरैया में एक शादी इसलिए टूट गई क्योंकि दूल्हा 20-20 के नोट नहीं गिन सका! दुल्हन ने शादी से इनकार किया दिया. बारात वापस लौटी. pic.twitter.com/DqTP7xnCBE
— Shubham Rai (@shubhamrai80) June 9, 2024
दुल्हन ने कहा, "जिस लड़के को नोट ही नहीं पता, उसके साथ मैं कैसे जी सकती हूँ? शादी के बाद बहुत सारी परेशानियाँ आती हैं, अच्छा हुआ कि समय रहते पता चल गया." इस घटना के बाद दूल्हा और बाराती काफी निराश दिख रहे थे. उनका कहना था कि बारात आ गई थी, तो शादी होनी ही चाहिए थी.
यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और लोग इस बारे में अपनी राय दे रहे हैं. कुछ लोग दुल्हन के फैसले को सही ठहरा रहे हैं, तो कुछ दूल्हे के साथ हुए व्यवहार को गलत बता रहे हैं.