Greater Noida Water Crisis: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. जिससे आम लोग परेशान हैं. भीषण गर्मी के बीच ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की मोटर खराब से पंचशील हाइनिश सोसायटी (Panchsheel Hynish Society) में रहने वालों के सामने पानी की किल्लत आ गई. परेशान होकर पंचशील हाइनिश सोसायटी के आलीशान फ्लैटों में रहने वाले लोगों को बाल्टियों में पानी ढोने पर मजबूर होना पड़ा है.
पानी से परेशान होकर लोग सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर गुस्सा भी जाहिर का रहे हैं. इस सोसाइटी में रहने वाले विजय कुमार ने न्यूज पेपर का एक कटिंग को पोस्ट कर लिखा, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के प्रति गुस्सा जाहिर करते हुए मदद की गुहार लगाई है. यह भी पढ़े: Delhi Water Crisis: दिल्ली जल संकट को लेकर रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं ने खोला केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा
पंचशील हाइनिश सोसायटी में पानी की किल्लत:
@PMOIndia @myogioffice @myogioffice @dmgbnagar @dr_maheshsharma @tejpalnagarMLA @OfficialGNIDA urgent matter water crisis in Panchsheel, Hynish, Greater Noida West, Sector 1, GBN no water since 56 hours in our society pls do needful at the earliest in interest. No one can hear us pic.twitter.com/Zb6NYKTYny
— vijay kumar (@MfpVijaykumar) June 22, 2024
वहीं सोशल मीडिया पर किसी एक ने वीडियो शेयर कर लिखा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हाइनिश सोसायटी में पानी की समस्या से लोग बेहाल. वहीं आगे यूजर ने लिखा 48 घंटे बाद भी नहीं सुधरे हालात. जिसकी वजह से परिसर में पानी लेने के लिए लोगों को टैंकर के पास लगी लंबी कतारे लगानी पड़ रही है. वीडियो में भी देखा जा सकता है कि पानी से परेशान लोग टैंकर के से पानी लेने के लिए कतार लगा कर खड़े हुए हैं.
पंचशील हाइनिश सोसायटी में पानी की किल्लत:
हाल ए नोएडा एक्सटेंशन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हाइनिश सोसायटी में पानी की समस्या से लोग बेहाल। 48 घंटे बाद भी नहीं सुधरे हालात। परिसर में पानी लेने के लिए टैंकर के पास लगी लंबी कतार।@NBTDilli @OfficialGNIDA @HynishResidents @dmgbnagar pic.twitter.com/AmGLVu9877
— Siddharth Agarwal 🇮🇳 (@siddharth2596) June 22, 2024
जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की मोटर खराब होने से इस सोसायटी में गुरुवार सुबह 11 बजे से पानी आपूर्ति में दिक्कत आ गई है. जिसके बाद से ही लोगों को इधर उधर या पीने सोसायटी में आने वाले टैंकर से पानी लेकर प्याज बुझाना पड़ रहा है.