VIDEO: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की मोटर खराब होने से पंचशील हाइनिश सोसायटी में पानी की समस्या, परेशान लोग टैंकर के पास लगी लंबी कतारें लगाने को मजबूर
(Photo Credits Twitter)

Greater Noida Water Crisis: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. जिससे आम लोग परेशान हैं. भीषण गर्मी के बीच  ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की मोटर खराब से पंचशील हाइनिश सोसायटी (Panchsheel Hynish Society) में रहने वालों के सामने  पानी की किल्लत आ गई. परेशान होकर पंचशील हाइनिश सोसायटी के आलीशान फ्लैटों में रहने वाले लोगों को बाल्टियों में पानी ढोने पर मजबूर होना पड़ा है.

पानी से परेशान होकर लोग  सोशल मीडिया पर  वीडियो शेयर कर गुस्सा भी जाहिर का रहे हैं.  इस सोसाइटी में रहने वाले विजय कुमार ने  न्यूज पेपर का एक कटिंग को पोस्ट कर लिखा,  ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के प्रति गुस्सा जाहिर करते हुए मदद की गुहार लगाई है. यह भी पढ़े: Delhi Water Crisis: दिल्ली जल संकट को लेकर रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं ने खोला केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा

पंचशील हाइनिश सोसायटी में पानी की किल्लत:

वहीं सोशल मीडिया पर किसी एक ने वीडियो शेयर कर लिखा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हाइनिश सोसायटी में पानी की समस्या से लोग बेहाल. वहीं आगे यूजर ने लिखा 48 घंटे बाद भी नहीं सुधरे हालात. जिसकी वजह से परिसर में पानी लेने के लिए लोगों को टैंकर के पास लगी लंबी कतारे लगानी पड़ रही है. वीडियो में भी देखा जा सकता है कि पानी से परेशान लोग टैंकर के से पानी लेने के लिए कतार लगा कर खड़े हुए हैं.

पंचशील हाइनिश सोसायटी में पानी की किल्लत:

जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की मोटर खराब होने से इस सोसायटी में गुरुवार सुबह 11 बजे से पानी आपूर्ति में दिक्कत आ गई है. जिसके बाद से ही लोगों को इधर उधर या पीने सोसायटी में आने वाले टैंकर से पानी लेकर प्याज बुझाना पड़ रहा है.