UPGIS के तहत निवेशकों को भूखंड उपलब्ध कराएगी सरकार
Global Investors Summit

कानपुर, 1 फरवरी : उत्तर प्रदेश में फरवरी में लखनऊ में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UIGAS) के मद्देनजर निवेशकों को भूखंड उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) प्रबंधन औद्योगिक भूखंडों की नीलामी करने जा रहा है. प्राधिकरण की ओर से भूखंडों की नीलामी निकाली गई है.

झांसी, हरदोई, मथुरा, अमेठी, मऊ, गाजियाबाद, कानपुर देहात, झांसी, जालौन और हमीरपुर जिलों के औद्योगिक क्षेत्रों में 152 औद्योगिक भूखंड नीलामी योग्य हैं. भूखंडों को चिह्न्ति करने के बाद आवेदन मांगे गए हैं. यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी के मुताबिक, 31 जनवरी से सुबह 10 बजे से ई-ऑक्सन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह भी पढ़ें : Budget 2023: भारतीय अर्थव्यवस्था ने लगाई ऊंची छलांग, पांचवी सबसे बड़ी इकोनॉमी बना भारत

इच्छुक लोग प्रपत्र डाउनलोड कर भर कर जमा कर सकते हैं. प्रपत्र डाउनलोड करने, कैटलॉग फीस, प्रोसेसिंग फीस व ईएमडी भुगतान करने की अंतिम तिथ नौ फरवरी शाम छह बजे तक रखी गई है. 13 फरवरी को आवेदन शाम छह बजे तक जमा किया जा सकता है. 21 फरवरी को सुबह 10 बजे से औद्योगिक भूखंडों की ऑनलाइन ई नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी.