कैमरा लिए प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर साझा करने के मामले सरकार हुई सख्त, जांच के आदेश जारी
पीएम मोदी (Photo credit : Twitter)

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आए चीतों को विमुक्त करने के साथ उनकी तस्वीर खींची थी, प्रधानमंत्री द्वारा चीतों की तस्वीर खींचने वाली फोटो से छेड़छाड़ की गई है. राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जांच के आदेश दिए हैं. चीतों को भारत में बसाना होगा आसान? एक्सपर्ट्स को सता रही है यह चिंता.

राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रधानमंत्री की तस्वीर से छेड़छाड़ की जांच के लिए पुलिस की साइबर सेल को निर्देश दिए हैं और यह कहा है कि इसका पता किया जाए कि इसकी शुरूआत कहां से हुई है, जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ज्ञात हो कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान आए थे, जहां उन्होंने नामीबिया से लाए गए चीजों को बाड़े में विमुक्त किया था. इस दौरान प्रधानमंत्री ने चीतों की तस्वीर भी ली थी और प्रधानमंत्री द्वारा चीतों की फोटो लेते हुए तस्वीरें भी सामने आई थी. प्रधानमंत्री की इसी फोटो से किसी ने छेड़छाड़ की है और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है.