सरकारी नौकरी पाने का बड़ा मौका! सैलरी होगी 75000 रुपए, जानें कैसे और कहां करें आवेदन?
Government Jobs 2025

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने कंसल्टेंट (Consultant) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह प्रक्रिया 19 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है, और आवेदन की अंतिम तिथि 9 मई 2025 तय की गई है. इच्छुक उम्मीदवार बीआईएस की आधिकारिक वेबसाइट (bis.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती एक साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस (Contract Basis) पर की जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में बी.एससी/बी.टेक/बीई/बीएनवाईएस/ कृषि/मृदा विज्ञान (B.Sc/B.Tech/BE/BNYS/Agriculture/Soil Science) की डिग्री होनी अनिवार्य है.

इसके अलावा, आवेदक की अधिकतम आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों एससी/एसटी/ओबीसी (SC/ST/OBC) आदि को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़े-मद्रास यूनिवर्सिटी में फ्री एजुकेशन स्कीम के लिए आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल्स

उम्मीदवारों का चयन कैसे होगा?

आवेदकों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर उन्हें शॉर्टलिस्ट करके किया जाएगा. इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को तकनीकी मूल्यांकन (Technical Assessment) और साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को एक साल के कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त किया जाएगा.

कितनी मिलेगी सैलरी?

कंसल्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 75 हजार रुपये प्रति माह तक की सैलरी मिल सकती है. यह नौकरी पूरी तरह से एक साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर है. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

आवेदन कैसे करें?

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले बीआईएस की आधिकारिक वेबसाइट (bis.gov.in)  पर जाना होगा.
  • इसके बाद होमपेज पर ‘रिक्रूटमेंट’ (Recruitment) सेक्शन में जाकर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • अब ‘क्रिएट अकाउंट’ (Create Account) पर क्लिक करें, आवश्यक जानकारी भरें और रजिस्टर करें.
  • अब लॉग इन करके आवेदन पत्र भरें.
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन पत्र सबमिट करें.
  • अंत में आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें.

यह उन उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा मौका है, जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं. अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (bis.gov.in) पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.