सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, उत्तराखंड में ग्रुप-सी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, इतनी मिलेगी सैलरी
Government Jobs 2025

जो युवा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, और अफसर बनना चाहते हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन मौका है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने ग्रुप 'C' के अंतर्गत कुल 416 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 15 मई 2025 तय की गई है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण

पद का नाम

 

कुल रिक्तियां
सहायक समीक्षा अधिकारी (Assistant Review Officer) 03
व्यक्तिगत सहायक (Personal assistant) 03
सहायक अधीक्षक (Assistant Superintendent) 05
राजस्व उप निरीक्षक पटवारी (Revenue Sub Inspector Patwari) 119
राजस्व उप निरीक्षक (Revenue Sub Inspector) 61
ग्राम विकास अधिकारी      (Village Development Officer) 205
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (Gram Panchayat Development Officer) 16
स्वागतकर्ता (Welcomer) 03
सहायक (Assistant) 01
कुल 416

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2025 तक कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए. सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया के तहत सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. कुछ पदों के लिए शारीरिक दक्षता (Physical Fitness) परीक्षा भी देनी जरुरी होगी. इसके बाद योग्य अभ्यर्थियों का दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) और मेडिकल परीक्षण (Medical Test) किया जाएगा. इन सभी चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों का ही अंतिम चयन किया जाएगा.

आवेदन शुल्क

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सामान्य और ओबीसी (OBC) वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, एससी (SC), एसटी (ST), ईडब्ल्यूएस (EWS) और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है. सभी वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा.

आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले अधिकारिक uk.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘Exam/Recruitment’ सेक्शन पर क्लिक करें.
  • फिर ‘Intermediate Vacancies’ वाले लिंक पर जाएं.
  • अब आप ‘आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें.
  • सभी जानकारी भरें, दस्तावेज़ और फोटो अपलोड करें.
  • आवेदन फॉर्म को सबमिट करें.
  • आवेदन की प्रिंट कॉपी निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.

वेतनमान मानदंड

उत्तराखंड ग्रुप C भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 19,000 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा. अलग-अलग पदों के लिए वेतन स्तर अलग-अलग निर्धारित किया गया है. इससे संबंधित पूरी जानकारी और वेतन विवरण आधिकारिक अधिसूचना में उपलब्ध है. अधिक जानकारी के लिए उम्मदीवार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी डिटेल्स चेक कर सकते है.