MP में लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 में कालेज जाने वाली बालिकाओं को 25 हजार की सरकारी मदद

भोपाल, 3 नवंबर : मध्यप्रदेश की राज्य सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के जरिए बालिकाओं की जिंदगी में नई इबारत लिखने की शुरूआत हुई है, इस योजना में कॉलेज जाने वाली बालिकाओं को सरकार की ओर से 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. राज्य मे मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2005 में संभाली थी, उसके बाद उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना तैयार करवाई. वर्ष 2007 से प्रारंभ की गई यह योजना के चलते राज्य में वर्तमान में 43 लाख से अधिक लाड़ली लक्ष्मियां हैं. इस योजना केा आगे बढ़ाते हुए बुधवार को लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 शुरू हुई. इस योजना में बालिकाओं को 25 हजार रुपये दिए जा रहे है.

राजधानी के रविन्द्र भवन भोपाल में योजना के अंतर्गत 1477 लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए एक करोड़ 85 लाख रुपए की राशि अंतरित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, कि प्रदेश की बेटियों को शिक्षा में सहयोग के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में विकास और सामाजिक नेतृत्व के लिए सक्षम बनाया जाएगा. लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का क्रियान्वयन इसी उद्देश्य से ही प्रारंभ किया गया है. यह भी पढ़ें : Mathura: वृंदावन के एक होटल में लगी भीषण आग, 2 कर्मचारियों की झुलसकर मौत

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में बेटियों को शैक्षणिक और आर्थिक सशक्तिकरण मिले, इसके लिए अनेक कदम उठाए गए हैं. शिक्षकों की भर्ती में 50 प्रतिशत, पुलिस की भर्ती 30 प्रतिशत और पंचायतों सहित स्थानीय निकायों में आरक्षण के प्रावधान से बेटी और बहनों को आगे बढ़ने का अवसर मिला है. मध्यप्रदेश सरकार यह प्रयास निरंतर जारी रखेगी.

अपर मुख्य सचिव, महिला-बाल विकास अशोक शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना से मध्यप्रदेश में सामाजिक क्रांति का सूत्रपात किया है. कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद महाविद्यालय जाने पर बेटी को 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता उन्हें शिक्षित कर केरियर का चयन करने में मददगार होगी. समारोह का प्रारंभ मध्यप्रदेश गान और लाड़ली लक्ष्मी गान के साथ हुआ.

Share Now

\