Amazon पर 4000 रुपये में बेच रहे थे गोवर्धन पर्वत की गिरिराज शिला, यूपी के दो व्यापारियों पर केस हुआ दर्ज

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) में दो व्यापारियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, गोवर्धन पर्वत (Govardhan Hill) से गिरिराज शिला को ऑनलाइन बेचने का प्रयास कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में पुलिस ने दो दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

गिरिराज शिला को अमेजन पर बेचने वाले व्यापारियों पर एक्शन (File Photo)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) में दो व्यापारियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, गोवर्धन पर्वत (Govardhan Hill) से गिरिराज शिला (Giriraj Shila) को ऑनलाइन बेचने का प्रयास कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में पुलिस ने दो दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. कर्नाटक एयरपोर्ट बम प्लांटर ने अमेजन पर खरीदारी की थी, घर पर असेंबल किया बम

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) गौरव कुमार त्रिपाठी ने कहा, ‘‘गोवर्धन पुलिस और साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है.’’ अधिकारियों ने कहा कि धवल सचदेवा स्टोर और वृंदावन स्टोर के मालिकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295 और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 66डी के तहत मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने ई-कॉमर्स पोर्टल अमेजन (Amazon) पर एक विज्ञापन दिया था, जिसमें पवित्र चट्टान के एक टुकड़े की कीमत 4,000 रुपये बताई गई थी. दरअसल पर्वतीय क्षेत्र से एकत्रित एक प्रकार की चट्टान ‘‘गिरिराज शिला’’ को हिंदू पवित्र मानते हैं.

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में तीसरे दिन का सर्वेक्षण कार्य जारी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में सोमवार को लगातार तीसरे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे-वीडियोग्राफी कार्य शुरू हुआ. अधिकारीयों ने बताया कि रविवार को सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक सर्वे किया गया था और इस दौरान सर्वे का लगभग 65 फीसदी कार्य पूरा हो गया था.

वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सोमवार को कहा, "ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वेक्षण शुरू हो गया है." वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने भी तीसरे दिन का सर्वेक्षण कार्य शुरू होने की जानकारी दी.

Share Now

\