रामलीला में अंगद बने सांसद रवि किशन, कहा- मैं लंका की राजधानी पर धाक जमा दूंगा
रवि किशन (Photo Credits: Youtube/ Instagram)

Dussehra 2019: गोरखपुर (Gorakhpur) से बीजेपी (BJP) सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने हाल ही में दिल्ली स्थित मॉडल टाउन की रामलीला में हिस्सा लिया. रवि किशन यहां अंगद का किरदार निभाते हुए नजर आए. मीडिया में आए वीडियो में देखा गया कि रवि किशन अपनी फिल्मों की तरह ही रामलीला (Ramleela) मंच पर अपने तेज तर्रार अंदाज में डायलॉग बोल रहे हैं.

स्टेज पर अंगद के किरदार में वो प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन नजर आए. यहां स्टेज पर उन्होंने गंभीर अंदाज में कहा, "विद्याचल से अस्थाचल तक निश्चय ही धाक जमा दूंगा, मैं लंका की राजधानी पर, मेरे प्रभु का प्रताप ही ऐसा है. पत्थर तैरे है पानी पर जिससे हो कार्य जनार्दन का, उससे बढ़कर सम्मान नहीं."

देखें रवि किशन की रामलीला परफॉर्मेंस का वीडियो:  

रवि किशन ने यहां अपने शानदार अंदाज में लोगों का दिल जीत लिया. सिर पर मुकुट और देवताओं जैसी वेशभूषा में रवि किशन ने अपने डायलॉग्स से सभी दर्शकों का मन मोह लिया. आपको बता दें कि इससे पहले भी रवि इशान यहां रामलीला में हिस्सा ले चुके हैं.

इसी के साथ मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) और फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) जैसे नेता भी इस रामलीला का हिस्सा रह चुके हैं. रवि किशन ने भोजपुरी और हिंदी फिल्म जगत में बड़ा नाम हासिल करने के बाद राजनीति की ओर रूख किया जहां उन्हें काफी सफलता हासिल हुई. लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में बीजेपी ने उन्हें गोरखपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा जहां उन्हें बहुमत हासिल हुई.